देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः भाजपा कार्यालय का होगा पुनर्निर्माण, नया कार्यालय होगा सर्वसुविधायुक्त

– मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री ने किया अस्थायी कार्यालय का निरीक्षण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (State President Vishnudutt Sharma) एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद (Organization General Secretary Hitanand) ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) के ठीक सामने स्थित रिक्त आरटीओ भवन का निरीक्षण किया, जहां अस्थायी रूप से भाजपा कार्यालय संचालित किया जाना है।


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पुनर्निर्माण भवन को लेकर निर्णय हो गया है। निर्माण अवधि के दौरान अस्थायी रूप से प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर के ठीक सामने स्थित रिक्त आरटीओ भवन में संचालित होगा। उन्होंने बताया कि शासकीय मानदंडों एवं नियमों के आधार पर भवन का शुल्क दिया जायेगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।

शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने राष्ट्रीय अध्क्षयीय कार्यकाल में लक्ष्य दिया था कि भाजपा का प्रत्येक जिले में कार्यालय होना चाहिए तथा वर्तमान सभी कार्यालय सर्व सुविधायुक्त होना चाहिए। जिसको लेकर यह सतत प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि जब प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर का निर्माण हुआ था उस समय भव्यता के साथ परिपूर्ण कार्यालय था। परंतु आज की आवश्यकता अनुसार इसमें बदलाव किया जा रहा है। इस हेतु केन्द्रीय नेतृत्व से आवश्यक दिशा निर्देश लेने के बाद प्रदेश संगठन ने आधुनिक, सुसज्जित, सर्व सुविधायुक्त और सादगीपूर्ण कार्यालय बनाने का निर्णय लिया है।

निरीक्षण के दौरान पार्टी के प्रदेश महामंत्री व कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विवेक तिवारी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः स्टार्टअप के लिये इंदौर में होगी हब की स्थापनाः शिवराज

Tue May 3 , 2022
– मुख्यमंत्री ने की मप्र स्टार्टअप नीति और पोर्टल गतिविधियों की समीक्षा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में कार्य कर रहे विभिन्न स्टार्टअप को एक प्लेटफार्म (One platform for different startups) उपलब्ध कराने के लिए इन्दौर में हब की स्थापना (Establishment of Hub in Indore) की […]