देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः स्टार्टअप के लिये इंदौर में होगी हब की स्थापनाः शिवराज

– मुख्यमंत्री ने की मप्र स्टार्टअप नीति और पोर्टल गतिविधियों की समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में कार्य कर रहे विभिन्न स्टार्टअप को एक प्लेटफार्म (One platform for different startups) उपलब्ध कराने के लिए इन्दौर में हब की स्थापना (Establishment of Hub in Indore) की जाएगी। प्रदेश में लागू होने वाली स्टार्टअप नीति और स्टार्टअप पोर्टल से प्रदेश में नवाचारों के क्रियान्वयन के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।


मुख्यमंत्री चौहान सोमवार शाम को मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति तथा योजना कार्यन्वयन के संबंध में अपने निवास कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, सचिव सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम पी. नरहरि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश की स्टार्टअप नीति और स्टार्टअप पोर्टल का जल्द ही क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा। क्रियान्वयन की शुरुआत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और इनक्यूबेशन सेंटर के साथ वर्चुअल सहभागिता के आधार पर होगी। स्टार्टअप नीति और पोर्टल के क्रियान्वयन में भारत सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का सहयोग प्राप्त हो रहा है। साथ ही सीआईआई, फिक्की, पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स, नेस्कॉम तथा टाई आदि राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएँ भी सहयोग कर रही हैं। निकट भविष्य में स्टार्टअप के लिए फंडिंग, राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप और इन्क्यूबेशन ईको सिस्टम के प्रोत्साहन के लिए जारी गतिविधियाँ और प्रदेश की स्टार्टअप नीति एवं उसके क्रियान्वयन पर परिचर्चा के सत्र भी होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बसपा से विमुख भाजपा से लगाव

Tue May 3 , 2022
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री उत्तर प्रदेश में भाजपा को सकारात्मक जनादेश प्राप्त हुआ था। यह मोदी व योगी द्वारा स्थापित सुशासन को सर्वजन का समर्थन था। यह कहना निराधार है कि भाजपा की सफलता में बसपा का योगदान था। बसपा सत्ता की चाभी अपने पास रखने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रही थी। उसका आकलन […]