मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP कांग्रेस सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकालेगी यात्राएं, गेहूं की सरकारी खरीदी से जुड़ा है मामला

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) किसानों को गेहूं की समर्थन मूल्य (support price of wheat) पर सरकारी खरीदी 3000 हजार रुपये प्रति क्विंटल (per quintal) करने की मांग को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में यात्राएं निकालेगी। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने यह जानकारी दी। पटवारी ने कहा कि जल्द ही यात्रा को रोड मैप जारी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (budget session) से निलंबित कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम शिवराज खूब मेहनत करते हैं। हर 15 दिन में एक योजना लांच करते हैं। सीएम की तीन बातें अच्छी लगी हैं। एक आदर्श नेता भी शिवराज हो सकते हैं। पटवारी ने कहा कि सीएम खुद को किसान नेता बताते हैं, लेकिन मैंने तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी करने की मांग की तो मुझे निलंबित करवा दिया। जबकि, निलंबन के बाद खुद बीजेपी के विधायकों ने कहा कि अच्छा मुद्दा है इस मुद्दे को उठाओ।


पटवारी ने कहा कि सीएम साहब ये क्यों भूल रहे हैं कि एमपी में बच्चियों के साथ सबसे ज्यादा दुष्कर्म हो रहे हैं। नाबालिगों के साथ एमपी में दुष्कर्म के 3558 मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े एनसीआरबी की रिपोर्ट में सामने आए हैं। महू में जिस प्रकार का मामला हुआ उसके लिए कमलनाथ ने चार सदस्यीय कमेटी भी गठित की है।

Share:

Next Post

MP में 29.5 फीसदी युवाओं को नहीं आता कंप्यूटर पर कॉपी-पेस्ट करना, पढ़े चौकाने वाली रिपोर्ट

Fri Mar 17 , 2023
भोपाल: केवल 29 साल की औसत उम्र वाला भारत दुनिया के सबसे युवा देशों (youngest countries in the world) में शामिल है. लेकिन चिंता की बात यह है कि देश में 15 से 29 साल के 32.9 फीसदी युवा न तो पढ़ाई कर रहे हैं न कोई काम. वो किसी तरह की कोई ट्रेनिंग भी […]