देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 42 नये मामले, 19 स्वस्थ हुए, एक की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 42 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 19 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 768 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से तीन दिन बाद एक मरीज की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 55,270 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 42 पॉजिटिव पाए गए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.07 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 27, भोपाल के आठ, शहडोल के दो और अलीराजपुर, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर एवं रतलाम के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। यहां तीन दिन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,533 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 35 लाख 07 हजार 453 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,768 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,950 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 19 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या बढ़कर 285 हो गई है।

मृतक भोपाल के गोविंदपुरा निवासी रेलवे कोच फैक्ट्री से दो साल पहले रिटायर्ड हुआ 62 साल का बुजुर्ग है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना का कोई लक्षण भी नहीं था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल 70 पर पहुंच गया था। मरीज की इलाज के दौरान एक घंटे में ही मौत हो गई। कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मृतक दूसरी बीमारियों से पीड़ित था। अभी हम भी मृतक के संबंध में रेलवे अस्पताल से जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।

इधर, प्रदेश में 28 दिसम्बर को शाम छह बजे तक एक लाख 63 हजार 556 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 17 लाख 79 हजार 933 डोज लगाई जा चुकी है।

ओमिक्रोन के भी नौ मरीज मिले
वहीं, मध्य प्रदेश में अभी तक ओमिक्रोन के नौ मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज विदेशों से इंदौर आए थे और इनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इनके सैम्पल दिल्ली भेजे गए थे। हालांकि, नौ में सीत मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और शेष दो का अस्पताल में उपचार जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Wed Dec 29 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्य शासन (state government) द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) (Indian Police Service (IPS)) के 24 अधिकारियों का तबादला (24 officers transferred) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की गई है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम को आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश के अनुसार, भोपाल […]