देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP : भोपाल में रोजगार मेला 23 फरवरी को, नौकरी देने आएंगी ये कंपनियां

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन 23 फरवरी को किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि राजधानी के गोविन्दपुरा इलाके में स्थित मॉडल आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कायार्लय द्वारा 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है।


इस मेले में कक्षा दसवीं, बारहवीं, स्नातक, बी कॉम, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा, एमबीए इत्यादि उत्तीर्ण और योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष के आवेदकों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का मौका मिलेगा। नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आना होगा।


इस मेले में एल.एंड टी कंट्रक्शन प्रा.लि. अहमदाबाद, मैग्नम बीपीओ प्रा.लि. भोपाल, एजिस प्रायवेट लिमिटेड भोपाल, नवकिसान बायो प्लांटेक भेपाल, वर्डवाइड स्माल डायमंड कंपनी भोपाल, मेसर्स वैष्णव इंडस्ट्रीज, मेसर्स स्वीगी अशोक गार्डन भोपाल, अनन्या पैकेजिंग प्रा.लि. मंडीदीप, नवकिसान बायोटेक्नोलॉजी भोपाल, एलआईसी भोपाल, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, भास्कर इंडस्ट्रीज मंडीदीप, वर्धमान यार्न सतलापुर मंडीदीप, जे.के.बायो एग्रीटेक, आदित्य इवेंट, आई.पी.एस.ग्रुप बैंगलोर, ग्रोफास्ट आरगिन डायमंड प्रा.लि., वैकमेट प्रा.लिमिटेड कंपनियां युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी।

Share:

Next Post

मप्र में एंट्री कर रही है ओवैसी की एआईएमआईएम

Sat Feb 20 , 2021
25 जिलों में लड़ेगी चुनाव! इंदौर में खोले क्लीनिक भोपाल। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में अपनी जड़ें जमा चुकी एआईएमआईएम ने अब मध्यप्रदेश का रुख कर लिया है। वो नगरीय निकाय चुनाव से प्रदेश की राजनीति में पदार्पण करने की तैयारी कर रही है। एमपी में एंट्री से पहले इस राजनीतिक दल ने इंदौर के साथ […]