देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए संविदा कर्मियों को पुनः सेवा में लिया : स्वास्थ्य मंत्री

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि एनएचएम द्वारा आज आदेश जारी कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में 24 विभिन्न संवर्ग से पूर्व में पृथक किए गए संविदा कर्मियों को पुनः संविदा सेवा में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इनके संविदा सेवा में लेने का प्रशासकीय निर्णय पहले लिया जा चुका था। शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया इन संविदा कर्मियों को एनएचएम में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में रिक्त पदों के विरुद्ध संविदा सेवा में लिया गया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पूर्व में सेवा से पृथक किए गए संविदा कर्मियों के पुनर्नियोजन करने से स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन होने के साथ संविदा कर्मियों की पुनः संविदा में लेने की मांग पूरी की गई है। संविदा कर्मी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाएंगे और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

Share:

Next Post

भोपालः मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद शुरू हुआ सड़कों की मरम्मत का काम

Sun Aug 22 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेशभर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की फटकार लगाई थी। इसके बाद भोपाल शहर में शनिवार से सभी सड़क निर्माण एजेंसियों ने द्रुतगति से सड़कों की मरम्मत का काम प्रारम्भ कर दिया है। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने सुबह से ही सड़क निर्माण […]