img-fluid

MP: सीहोर में दिल दहला देने वाली वारदात, सौतेले बेटे ने परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतारा

July 17, 2021

 

सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. मंडी थाना क्षेत्र के गांव कोड़िया छीतू में 35 साल के नरेंद्र मालवीय ने अपनी पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते तीन लोगों की मौत के घाट उतार दिया. ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अब यह मामला पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गया है. ये शातिर आरोपी वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया. एसपी शशीन्द्र चौहान ने आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.

दरअसल, मंडी थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में रह रहे अनोखी लाल मालवीय एमपीईबी में कार्यरत हैं. इन्होने तीन शादियां की हैं. पहली शादी दरगूबाई से जो कुछ सालों बाद पति को छोड़कर कहीं चली गई. इसके बाद अनोखीलाल ने दूसरी शादी गोकलबाई से की जिससे हत्यारा ( Sehore Triple Murder) बेटा नरेंद्र पैदा हुआ. इस दूसरी पत्नी गोकलबाई की मौत के बाद अनोखीलाल ने चिंताबाई से तीसरी शादी की. इससे उनकी दो लड़कियां पूनम और पूजा और एक लड़का कपिल है.


एक एक कर तीन लोगों को उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि पारिवारिक जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था. ऐसे दूसरी पत्नी के पुत्र नरेंद्र ने कोडिया छीतू गांव में खेत पर बने मकान में रह रही अपनी सौतेली मां 50 साल की चिंता बाई , मौसी 40 साल की अयोध्या बाई और सौतेली बहन 26 साल की पूनम की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. ऐसे में एसपी शशीन्द्र चौहान ने आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. फिलहाल तीन अलग-अलग टीमे बनाकर हत्यारे की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.

Share:

  • नशे में धुत सिपाही ने बाजार में दौड़ाई कार, चार को आईं चोटें

    Sat Jul 17 , 2021
    ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार रात 11.30 बजे एक तेज रफ्तार कार (high speed car) ने सड़क पर उत्पात मचा दिया। हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों को चोंट आई हैं । बताया जा रहा है कि अचानक कार अनियंत्रित हो गई। पहले बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मारी। बाद में चालक ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved