क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

नशे में धुत सिपाही ने बाजार में दौड़ाई कार, चार को आईं चोटें

ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार रात 11.30 बजे एक तेज रफ्तार कार (high speed car) ने सड़क पर उत्पात मचा दिया। हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों को चोंट आई हैं । बताया जा रहा है कि अचानक कार अनियंत्रित हो गई। पहले बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मारी। बाद में चालक ने भागने के चक्कर में दो और बाइक को टक्कर मारी। जब लोगों ने कार को रोकना चाहा तो चालक स्पीड बढ़ाकर भाग गया। हादसे में डेढ़ साल की मासूम बच्ची, उसकी मां, बहन समेत चार लोग घायल हुए हैं।



घटना स्‍थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा करने वाली कार निलंबित सिपाही धर्मेंद्र पाठक की है, जिसे शऱाब के नशे में वह खुद चला रहा था। हादसे के बाद झांसी रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं, एसपी ने इस मामले में जांच और तस्दीक के बाद निलंबित सिपाही धर्मेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
बता दें कि नाका चंद्र बदनी इलाके में बीती रात सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार खौफ बनकर दौड़ी। बेकाबू कार ने पहले डबरा से ग्वालियर शादी समारोह में आ रहे सीआरपीएफ जवान प्रताप सिंह की बाइक को टक्कर मारी। टक्कर लगने से प्रताप उनकी पत्नि और दो बच्चियां सड़क पर आ गिरे। इस घटना में प्रताप की डेढ साल की छोटी बेटी के सिर में चोंट लगी, लेकिन हादसे के दौरान बच्ची बालबाल बच गई। प्रताप की बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार औऱ तेजी से भागी, थोड़ी दूरी पर ही इस कार ने दो और बाइक को टक्कर मार दी।
कार हादसे के दौरान घायल हुए बाइक सवार और मौके पर मौजूद लोगों ने कार को घेर लिया और कार में तोड़फोड़ करने की कोशिश की, लोगों ने देखा तो ये खुलासा हुआ कि कार नशे में धुत धर्मेंद्र पाठक चला रहा था। धर्मेंद्र ग्वालियर पुलिस का निलंबित है। लोगों के घेरने बाद भी धर्मेंद्र पुलिस की धौंसे देते हुए कार लेकर भाग निकला। करीब आधे घंटे बाद झांसी रोड पुलिस मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को जयारोग्य अस्पताल भिजवाया। देर रात हुए इस हादसे में झांसी रोड थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने लोगों द्वारा मौके से बनाए गए वीडियो और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं।

Share:

Next Post

UGC Guidelines: 1 अक्टूबर से कॉलेज-यूनिवर्सिटीज के नए सेशन और 30 सितंबर तक हो फर्स्ट ईयर में एडमिशन

Sat Jul 17 , 2021
नई दिल्‍ली : यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन (UGC) ने सभी यूनिवर्सिटी (University) और कॉलेज (College) के लिए एग्‍जामिनेशन और एकेडमिक कैलेंडर की गाइडलाइंस (Guidelines) जारी कर दी है. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के खतरे के चलते इस वर्ष एकेडमिक सेशन भी लेट हो गया है और एग्‍जाम (Exam) भी समय से नहीं हो सके हैं. आयोग […]