img-fluid

MP: Gwalior में ऑनर किलिंग, शादी से 4 दिन पहले पिता ने बेटी की गोली मारकर की हत्या

January 15, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में ऑनर किलिंग (Honor killing) का मामला सामने आया है। एक बाप ने अपनी 20 साल बेटी (20 years daughter) की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद बाप पिस्टल लहराता रहा। हत्या के आरोपियों में लड़की के चचेरे भाई (Cousin) का नाम भी शामिल है।


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बाप ने गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। आदर्श नगर महाराजपुरा (Adarsh ​​Nagar Maharajpura) की रहने वाली एक छात्रा की चार दिन बाद 18 जनवरी को शादी होने वाली थी। घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही थीं। मंगलवार रात करीब 9 बजे अचानक उसका बाप महेश गुस्से से तमतमाते हुए पहुंचे और पिस्टल से अपनी बेटी के चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु अचेत होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। उसका चेहरा पूरी तरह बिगड़ चुका था। बाप पिस्टल लेकर और चचेरा भाई राहुल कट्टा लेकर खड़ा था। तनु के पिता महेश सिंह हाइवे पर ढाबा चलाते हैं।

घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इसके बाद ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा मौके पर पहुंचे। दोनों मौके पर पहुंचे तो महेश हवा में पिस्टल लहरा रहा था। किसी तरह पुलिस ने उस पर काबू पाया। पता चला है कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी।

बताया गया कि आरोपी महेश सिंह को बेटी का शादी से मना करना पसंद नहीं था। घटनास्थल पर ऐसी चर्चा भी हो रही थी कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी। इसको लेकर दो दिन पहले उसने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला था। इसमें वह कहती नजर आ रही थी कि उसकी यह शादी जबरदस्ती कराई जा रही है। फिलहाल यह वीडियो पुलिस को नहीं मिला है।

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि वारदात में युवती का चचेरा भाई राहुल भी शामिल है। आरोपी पिता को पकड़ लिया है, जबकि चचेरा भाई फरार है। युवती शादी नहीं करना चाहती थी, जिस कारण यह हत्या की गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है।

Share:

साउथ कोरिया : सीढ़ी लगाकर घर में घुसी पुलिस, राष्ट्रपति राष्ट्रपति यून सुक योल ऐसे हुए गिरफ्तार

Wed Jan 15 , 2025
नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति (President) यून सुक योल (Yoon Suk Yol) को गिरफ्तार कर लिया गया है. महाभियोग (Impeachment) का सामना कर रहे योल को इससे पहले भी पुलिस (Police) गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन उनके समर्थकों के हंगामे की वजह से गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. राष्ट्रपति योल के आवास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved