खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः 7 स्वर्ण जीतने वाली कावेरी ने की खेल मंत्री से मुलाकात

भोपाल। मप्र अकादमी (MP Academy ) की कावेरी ढीमर (Kaveri Dhimar) ने गत दिनों 31वीं राष्ट्रीय सीनियर केनो स्प्रिंट कयाकिंग-केनोइंग चैंपियनशिप-2021 में हिस्सेदारी करते हुए 7 पदकों पर कब्जा जमाया था। कावेरी ने शुक्रवार को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात कर अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता और कोच पीजूष कांती बारोई विशेष रूप से उपस्थित रहे।

चैंपियनशिप 24 से 27 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में खेली गई थी। इस चैंपियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाडिय़ों ने 12 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए थे।

खेल मंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि कावेरी का यह स्वर्णिम प्रदर्शन हमारे लिए गर्व का विषय है। यह कावेरी की मेहनत और लगन का परिणाम है। हमारी अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। यह हमारे लिए और देश के लिए गर्व का विषय है। हमने जिस उद्देश्य से अकादमियों की स्थापना की और विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की है, उसके परिणाम सभी के सामने हैं। खिलाडिय़ों और उनके प्रशिक्षक पीजूष कांती बारोई को इस उपलब्धि के लिए बधाई। आप सभी खिलाडिय़ों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।

2017 से अकादमी में प्रशिक्षण
मजदूर की बेटी कावेरी वर्ष 2017 से मप्र अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रही है। सीहोर जिले के ग्राम मंडी की रहने वाली कावेरी को बचपन से ही वाटर स्पोट्र्स से लगाव रहा है। अकादमी के ट्रायल के बारे में उन्हें पता चला और उन्होंने अकादमी से जुडऩे का फैसला किया। कावेरी ने लगातार मेहनत की और मप्र को पदक दिलाए। पिछले तीन वर्ष से कावेरी नेशनल चैंपियन है। कावेरी टोक्यो ओलंपिक और एशियन खेलों के क्वालीफायर में भी शामिल रही है।

खेल मंत्री और अकादमी के कारण मिली सफलता : कावेरी
कावेरी ढ़ीमर ने खेल मंत्री का आभार माना। उन्होंने बताया कि मंत्रीजी के प्रसास के कारण ही मुझे मप्र राज्य वाटर स्पोट्र्स अकादमी में प्रवेश का मौका मिला। उच्च स्तरीय आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण के कारण मैं यह सफलता अर्जित कर सकी। कावेरी ने कहा कि मेरे परिवार ने भी मुझे हरदम प्रोत्साहित किया।

विश्व स्तरीय सुविधाओं का मिल रहा लाभ : कोच
कोच पीजूष बारोई ने बताया कि कावेरी शुरू से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रही है। कावेरी का प्रदर्शन विश्व स्तरीय है। उसने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। बारोई ने कहा कि मप्र वाटर स्पोट्र्स अकादमी में विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं। खिलाडिय़ों ने इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है भविष्य में भी अकादमी के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: बहनों की प्रार्थना से ही फिर बना हूं मुख्यमंत्रीः शिवराज

Sat Nov 13 , 2021
मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन, कहा- गुणवत्तापूर्ण बनें प्रधानमंत्री आवास भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जब मैं पूर्व में मनासा आया था, तब मुझसे गांव की बहनों ने मांग की थी कि उन्हें आवास चाहिये। उस समय मैं मुख्यमंत्री नहीं था। परंतु गांव की महिलाओं ने […]