बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: बहनों की प्रार्थना से ही फिर बना हूं मुख्यमंत्रीः शिवराज

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन, कहा- गुणवत्तापूर्ण बनें प्रधानमंत्री आवास

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जब मैं पूर्व में मनासा आया था, तब मुझसे गांव की बहनों ने मांग की थी कि उन्हें आवास चाहिये। उस समय मैं मुख्यमंत्री नहीं था। परंतु गांव की महिलाओं ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया कि मैं सवा साल बाद ही मुख्यमंत्री बन गया। मैं बहनों की प्रार्थना से फिर मुख्यमंत्री बना हूं। उनके सम्मान और उनके कल्याण में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा। आज गांव की 21 महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास की राशि जारी की जा रही है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यह आवास गुणवत्तापूर्ण बनें। मकान बहनों के नाम पर ही होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को सीहोर जिले के आदर्श ग्राम मनासा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने बेटियों का पूजन किया कर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति-पत्र भी वितरित किये।


सीप नदी पर बनेगा घाट, मनासा में सिलाई सेंटर भवन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने बच्चों को खूब पढ़ायें तथा आगे बढ़ायें। शासन की ओर से उनकी पढ़ाई-लिखाई की पूरी व्यवस्था की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये कोचिंग भी दिलवाई जा रही है। महाविद्यालयों में प्रवेश पर फीस भी सरकार देती है। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर सीप नदी पर 91 लाख 38 हजार रुपये की लागत से घाट बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने मनासा में 15 लाख रुपये की लागत से स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिये सिलाई सेंटर, मनासा में ढाई लाख रुपये की लागत से स्वागत द्वार, तीन लाख रुपये की लागत से गांव में चबूतरा निर्माण और 15 लाख रुपये की लागत से गांव में सीसी रोड निर्माण की भी घोषणा की।

चौहान ने कहा कि गांव के 50 पट्टाधारी किसानों, जिनकी भूमि ऊंची-नीची है, उनके खेतों का सुधार कार्य 30 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। किसानों के भूमि रिकॉर्ड की दुरुस्ती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पतालों में इलाज के लिए एक वर्ष में पांच लाख रुपये के उपचार की व्यवस्था है। योजना में हर पात्र व्यक्ति का कार्ड बन जाये एवं उन्हें लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाये।

जनजातीय गौरव दिवस का सभी को आमंत्रण
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 15 नवम्बर को मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे भारत में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की विभिन्न जनजातीय कल्याण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मैं आप सभी को इस कार्यक्रम में आने का आमंत्रण देता हूं।

शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण पर दी बधाई
मुख्यमंत्री चौहान ने मनासा ग्राम में कोरोना के दोनों डोज शत-प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा लगवाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और आभार माना। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाये तथा अपने परिवार सहित सभी को कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा चक्र प्रदान करे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः गूगल पर जानकारी मिल सकती है, ज्ञान नहीं : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

Sat Nov 13 , 2021
भोपाल। हमें अपनी आयुर्वेद ज्ञान की विरासत को सहेज कर रखने के साथ ही बेहतर तरीके से आमजन के बीच पहुँचाना है। वर्तमान समय में लोग गूगल के आदी होते जा रहे हैं। गूगल से मात्र जानकारी प्राप्त हो सकती है, ज्ञान नहीं। यह बात शुक्रवार को प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने […]