उत्तर प्रदेश देश

प्रयागराज की सांसद ने मुलायम की जगह लालू यादव को बता दिया स्वर्गीय

प्रयागराज। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव (SP chief mulayam singh yadav) के जन्मदिन के मौके पर प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने फेसबुक पोस्ट (facebook post) में मुलायम सिंह के स्थान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Chief Minister Lalu Prasad Yadav) को स्वर्गीय बताते हुए उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दे दी। थोड़ी देर में उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

फेसबुक पोस्ट में तस्वीर मुलायम की थी और नाम लालू प्रसाद यादव का लिखा था। जब यह जानकारी रीता जोशी को हुई तो उन्होंने तत्काल वह पोस्ट अपने फेसबुक से हटवा दी। रीता जोशी के प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद विजय पुरस्वानी ने बताया कि सांसद के स्टाफ से यह चूक सुबह हुई। जैसे ही है जानकारी हुई तत्काल यह पोस्ट हटा दी गई।

Share:

Next Post

टंट्या मामा को चोर, लुटेरा बुलाने वाले राहुल गांधी आज....

Tue Nov 22 , 2022
खंडवा: मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह (Forest Minister Kunwar Vijay Shah) ने आज कांग्रेस और राहुल गांधी (Congress and Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. विजय शाह ने राहुल गांधी के उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जनजाति महानायक टंट्या मामा (Tribal Hero Tantya Mama) के जन्म स्थल पर पहुंचने को लेकर […]