• img-fluid

    MP : देश के पहले साउंड प्रूफ हाइवे NH-44 में जगह-जगह हुए गड्ढे, 960 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार

  • September 15, 2024

    सिवनी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में 960 करोड़ की लागत से बना NH-44 का 28 किलोमीटर का हिस्सा बदहाल हो गया है. उद्घाटन के महज़ तीन साल बाद ही जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, हाइवे (Highway) के दो हिस्सों में सड़क इस तरह फट गई कि 50 मीटर के हिस्से में बैरिकेडिंग करके रिपेयर किया जा रहा है.

    पेंच टाइगर रिज़र्व से होकर गुज़रने वाले हाइवे के 28 किमी के हिस्से को बनाने में ही 960 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह हाईवे 2021 में खूब चर्चा में आया था क्योंकि यह देश का पहला साउंडप्रूफ हाईवे है जिसके दोनों ओर एक खास मेटल की शीट लगाई गई है जिससे गाड़ियों की आवाज़ जंगल तक ना जाए.


    गडकरी ने भी किया था निरीक्षण
    इस हाइवे से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं. 9 किमी की एलिवेटेड रोड के नीचे जानवरों की आवाजाही के लिए अंडरपास बनाए गए हैं. हाइवे के इस हिस्से को बनाने के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी दो बार निरीक्षण किया था लेकिन इसके बावजूद हाइवे की बदहाल तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही हैं.

    सवालों के घेर में कंपनी और NHAI
    सड़क में कई जगह गड्ढे इतने ज़्यादा है कि यात्रियों को ज़िग्ज़ैग करते हुए गुज़रना पड़ता है. हाइवे के कुछ हिस्से में मालूम ही नहीं होता कि सड़क के बीच में गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच कहीं कहीं सड़क है. हाइवे की इस दुर्दशा के लिए निर्माण करने वाली कंपनी पर तो सवाल उठते ही हैं साथ ही सवाल नितिन गड़करी के मातहत काम करने वाली NHAI पर भी उठता है.

    मामला मीडिया में आया तो एक जगह पर रिपेयर का काम शुरू हो गया है. फिलहाल ट्रैफिक अभी एक हिस्से से होकर गुजर रहा है. इसमें बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे उद्घाटन के बाद इतने कम समय में इस हाईवे में गड्ढे हो गए.

    Share:

    हैदराबादः गणेश उत्सव में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में 285 लोग अरेस्‍ट

    Sun Sep 15 , 2024
    हैदराबाद । तेलंगाना पुलिस (Telangana Police)की महिला सुरक्षा विंग (Women Security Wing)ने खैरताबाद बड़ा गणेश उत्सव(Khairatabad Big Ganesh Utsav) के दौरान महिला श्रद्धालुओं (Women devotees)से गलत हरकत(Wrong action) करने के आरोप में कम से कम 285 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग हैदराबाद पुराने शहर में होने वाले भव्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved