भोपाल। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) के दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल (Sons Kartikeya and Kunal) जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी, जबकि कार्तिकेय 5 और 6 मार्च को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। शिवराज ने बेटों की शादी के लिए कई नेताओं और उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया है। पीएम मोदी (PM Modi) को भी निमंत्रण दे चुके हैं। सोमवार को शिवराज ने अपनी पत्नी के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) संग मुलाकात की और बेटों की शादी का निमंत्रण दिया।
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की सगाई अमनत बंसल से पिछले साल 17 अक्टूबर को हुई थी। अमनत बंसल बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी हैं। वहीं, छोटे बेटे कुणाल की शादी उनके बचपन की दोस्त रिद्धि जैन से पिछले साल 23 मई को हुई। कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में होनी है।
कुणाल की मंगेतर रिद्धि कौन हैं?
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की मंगेतर रिद्धि भोपाल से हैं। कुणाल और रिद्धि बचपन के दोस्त हैं। रिद्धि जैन भोपाल के मशहूर डॉ. इंदरमल जैन की पोती और संदीप जैन की बेटी हैं। रिद्धि और कुणाल एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और अमेरिका में साथ-साथ पढ़ाई भी कर चुके हैं।
कौन हैं कार्तिकेय की मंगेतर अमानत बंसल?
शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू और कार्तिकेय की मंगेतर अमानत बंसल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। उनके पिता अनुपम बंसल लिबर्टी शूज़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वहीं, उनकी मां रुचिता बंसल, भारतीय महिला उद्यमियों के संघ (COWE) से जुड़ी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved