img-fluid

MP: युवक को बच्चे के रोने की आवाज पसंद नहीं आई, जमीन पर पटक कर हमेशा के लिए किया चुप

December 09, 2021

छत्तीसगढ। बलरामपुर जिले के पतराटोली गांव (Patratoli village of Balrampur district)  में हुई मासूम की हत्या (murder of an innocent) के मामले का पुलिस (police)  ने खुलासा कर दिया है। दरअसल 3 साल के मासूम के रोने की आवाज पड़ोसी को पसंद नहीं आ रही थी, इसलिए उसने बच्चे को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



पतराटोली गांव शंकरगढ़ थाना क्षेत्र (Patratoli village Shankargarh police station area) का है। जहां पर 11 नवंबर को बीतु नगेसिया के 3 वर्षीय बेटा दीपक घर से कुछ दूरी बाहर पर खेल रहा था। कुछ देर बाद उसके जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दी। जब पिता ने बाहर जाकर देखा तो पड़ोसी बिहारी नगेसिया बच्चे को उठाया हुआ था और उसे चुप कराने की कोशिश कर रहा था। बच्चे के चुप नहीं होने पर उसने बच्चे को जमीन पर पटक दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई और बच्चा बेहोश हो गया। घटना के बाद आरोपित बिहारी नगेसिया वहा से भाग गया था। बाद में परिजन जब बच्चे को अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने पतराटोली बीचपारा जरहाडीह में जाकर दो रात कैंप कर आरोपित बिहारी नगेशिया 22 वर्ष को पतराटोली जंगल के पास घेराबंदी कर पकडा। मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने विवेचना करते हुए आरोपी बिहारी को किया गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Share:

  • आड़ा बाजार खुदा, अब मच्छी बाजार खोद डाला

    Thu Dec 9 , 2021
    इंदौर। आड़ा बाजार (Aada market) क्षेत्र में ड्रेनेज (drainage) और नर्मदा (narmada)  की लाइनों के लिए सडक़ों (roads) को खोदने के बाद अब मच्छी बाजार क्षेत्र (fish market area) में यह कार्य शुरू हो गया है। वहां कई हिस्सों में नर्मदा की लाइन बिछाने के लिए करीब 15 दिनों तक कार्य चलेगा। जिन क्षेत्रों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved