देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः मिशनरी स्कूल में हो रहा था धर्मांतरण का प्रयास, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

– पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, स्कूल संचालक फरार

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में स्थित एक निजी मिशनरी स्कूल (private missionary school) में रविवार को धर्मांतरण के प्रयास (attempts to convert) का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में कुछ हिंदू युवक-युवतियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने का प्रयास किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने यहां से चार लोगों को गिरफ्तार (four people arrested) किया है, जबकि स्कूल संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक सहित पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


बैरागढ़ थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल परिसर में कुछ लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिल रही थी। नई बस्ती बैरागढ़ में रहने वाले महेंद्र उर्फ विक्की नाथ दास और जगदीश सांवले ने थाने में इसकी शिकायत भी की। पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कूल में काफी संख्या में हिंदू लड़के-लड़कियां यीशु की प्रार्थना करते मिले। यहां राजेश मालवीय अपनी 23 साल की बेटी रिद्दिका मालवीय के साथ मिलकर लोगों को समझा रहा था कि हिंदू धर्म बुरा है। क्रिश्चियन धर्म अच्छा है। पुलिस के पहुंचने के पहले ही स्कूल संचालक मैनेस मैथ्यूज फरार हो गया। पुलिस ने सीहोर के रहने वाले राजेश मालवीय और उसकी 23 साल की बेटी रिद्दिका मालवीय के साथ गांधीनगर की कामिनी जॉन और फंदा के रहने वाले पॉल पॉलिस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं में केस दर्ज किया है। स्कूल संचालक मेनिस मैथ्यूज़ के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एक युवती ने मीडिया कर्मियों से बहस भी की। युवती कह रही थी कि हम लोगों को अच्छी बातें सिखाते हैं। बताया जाता है कि स्कूल में हर सप्ताह आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को बुलाकर बैठक की जाती थी। भाजयुमो नेता मिक्की दास के अनुसार लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया जाता है। शिकायतकर्ता महेंद्र ने बताया कि यहां तो लंबे समय से लोग धर्म परिवर्तन कराने आते हैं। उनके पिता अंदर प्रार्थना करा रहे हैं। वह पहले मालवीय था। अब वह क्रिश्चियन हो गया है। उसके पिता ने भी धर्म परिवर्तन कराया है। यह खुलासा युवक ने कैमरे के सामने किया।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मामले को गंभीरता बताते हुए पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, बजरंग दल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल के सामने प्रदर्शन करने एवं पुतला दहन की तैयारी की है। बजरंग दल से जुड़े जीतू कटारिया के अनुसार लोगों पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला गंभीर है। हम प्रदर्शन करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL 2022 : गुजरात टाइटंस ने सीएसके को दी सात विकेट से मात

Mon May 16 , 2022
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings-CSK) को सात विकेट से हराया। गुजरात की यह 10वीं जीत है। CSK ने धीमी बल्लेबाजी की और रुतुराज गायकवाड़ (53) के अर्धशतक के बावजूद पहले खेलते हुए सिर्फ 133/5 […]