img-fluid

MP: 800 ट्रैक्टर लेकर जेल भरो आंदोलन करने पहुंचे हजारों किसान, घबराया प्रशासन, माननी पड़ी मांग

January 21, 2025

मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena districts) में किसानों का शुगर मिल की नीलामी (auction of sugar mill) को लेकर भारी विरोध देखने को मिला. मंगलवार के दिन हजारों किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता करीब 800 ट्रैक्टर-ट्रालियों से प्रदर्शन के लिए निकले. किसान शुगर मिल की नीलामी के विरोध में जेल भरो आंदोलन कर रहे थे. हालांकि, किसानों के विरोध को देखते हुए नीलामी रोक दी गई है. जिन 4 लोगों ने नीलामी में बोली लगाने के लिए नाम दिए थे. उन सभी अपने नाम वापस ले लिए हैं.

दरअसल, यह विरोध कैलारस में 13 साल से बंद पड़े शुगर मिल ( शक्कर कारखाना) को नीलाम करने पर हो रहा था. किसानों की मांग की है कि शुगर मिल को फिर से शुरू किया जाए, क्योंकि इसके बंद होने से हजारों गन्ना किसानों को नुकसान हो रहा है. हालांकि, कलेक्टर अंकित अस्थाना ने किसानों को आश्वासन दिया है कि शुगर मिल को फिर से शुरू किया जाएगा. इधर, किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन ने अगर मिल शुरू नहीं की और उसे नीलाम करने की कोशिश की तो 26 जनवरी को फिर से आंदोलन किया जाएगा.


कैलारस के बंद पड़े शुगर मिल की भूमी को बंद करने का निर्णय सरकार ने लिया था. सुबह जब फैक्ट्री की नीलामी शुरू हुई तो हजारों किसान वहां पहुंच गए. एसडीएम ने ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था. बताया जा रहा है कि 4 खरीदार आगे आए थे, जिन्होंने प्रोसेस के लिए 5-5 लाख रुपये भी जमा कर दिए थे. हालांकि, विरोध के बाद नीलामी रोक दी गई.

Share:

गौतम अदाणी ने सपत्नीक महाकुंभ में पहुंचकर महाप्रसाद बनाने में हाथ बंटाया

Tue Jan 21 , 2025
महाकुंभ नगर । गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सपत्नीक महाकुंभ में पहुंचकर (Reached in Mahakumbh with his Wife) महाप्रसाद बनाने में हाथ बंटाया (Helped in making Mahaprasad) । महाकुंभ नगर के सेक्टर नंबर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी शिविर पहुंचने पर अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी का स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved