देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP : दो दोस्‍तों ने सगी बहनों से 3 साल तक किया दुष्कर्म, शादी की शर्त पर जेल से छूटे और फिर किया रेप

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दो सगी बहनों से रेप का मामला (rape case) सामने आया है. दुष्कर्म के आरोपी आपस में दोस्त हैं. दोनों ने शादी का झांसा देकर लड़कियों से 3 साल तक रेप किया. आरोपियों ने लड़कियों के दबाव से बचने के लिए उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की. इसके बाद उन्हें जेल हो गई. जेल से निकलने के बाद उन्होंने फिर दोनों बहनों का रेप किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला अशोका गार्डन का है.


जानकारी के मुताबिक, लड़कियां मंडला की रहने वाली हैं. एक लड़की की उम्र 23 और एक की 21 साल है. दो सगी बहनें हैं और चार साल से अशोका गार्डन स्थित सुभाष कॉलोनी में रह रही हैं. दोनों गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में जॉब भी करती हैं. बड़ी बहन जिस दुकान से हमेशा सामान लेने जाती थी, वहां काम करने वाले निखिल गौर से उसकी दोस्ती हो गई. कुछ मुलाकातों के बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इस बीच निखिल ने गर्लफ्रेंड की छोटी बहन से करण परिहार की दोस्ती कराई. करण निखिल के ही साथ काम करता था. दोनों लड़कों ने पहले लड़कियों के साथ मोहब्बत का नाटक किया और फिर उन्हें शादी का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी उनके साथ 3 साल तक शारीरिक संबंध बनाते रहे.

पुलिस ने बताया कि कुछ महीनों बाद लड़कियों ने आरोपियों पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया. इससे लड़के तंग आ गए. दोनों ने लड़कियों को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उन्हें घुमाने सिलवानी ले गए. यहां आरोपियों ने लड़कियों पर चाकू से हमला कर दिया. लड़कियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और पुलिस के पास पहुंचीं. सिलवानी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल से लड़कों ने लड़कियों से संपर्क किया और शादी का वादा किया. शादी की शर्त पर युवतियों ने कोर्ट से केस वापस ले लिया. आरोपी जेल से छूटे और फिर लड़कियों के साथ रेप कर शादी से मुकर गए. पुलिस ने फिर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Share:

Next Post

इस वर्ष पौने दो लाख करोड़ का Target, Modi सरकार 7 माह में जुटा पाई सिर्फ 26 हजार करोड़

Fri Oct 15 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) ने इस साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान विनिवेश (disinvestment) के जरिये कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.75 lakh crore) जुटाने का लक्ष्य (Target) रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने फरवरी में बजट भाषण के दौरान इस विनिवेश के लक्ष्य का ऐलान […]