देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र नगरीय निकाय चुनावः महापौर के लिये 197 और पार्षद पद के लिए 34,314 नामांकन पत्र प्राप्त

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 (Urban body elections-2022) के अंतर्गत रविवार रात 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिए 197 नाम निर्देशन-पत्र (197 nomination papers for the post of mayor) प्राप्त हुए। इनमें से 108 पुरुष, 88 महिला एवं एक अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र शामिल हैं। वहीं, पार्षद पद के लिए 34 हजार 314 नाम निर्देशन-पत्र (34 thousand 314 nomination papers for the post of councilor) प्राप्त हुए हैं। इनमें से 16 हजार 389 पुरुष, 17 हजार 919 महिला और 6 अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं।


राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने रविवार देर शाम उक्त जानकारी देते हुए महापौर पद के लिए नगरपालिक निगम मुरैना में 9, ग्वालियर में 12, सागर में 11, सतना में 15, रीवा में 14, सिंगरौली में 15, कटनी में 14, जबलपुर में 17, छिंदवाड़ा में 13, भोपाल में 12, देवास में 5, खण्डवा में 8, बुरहानपुर में 8, इंदौर में 22, उज्जैन में 9 और रतलाम में 13 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।

इसी तरह पार्षद पद के लिए जिला भोपाल में 370, श्योपुर में 340, मुरैना में 921, भिंड में 1279, ग्वालियर में 1142, दतिया में 406, शिवपुरी में 1119, गुना में 781, अशोकनगर में 745, सागर में 1307, टीकमगढ़ में 971, छतरपुर में 1594, दमोह में 669, पन्ना में 410, सतना में 1315, रीवा में 1125, सीधी में 244, सिंगरौली में 262, शहडोल में 555, अनूपपुर में 451, उमरिया में 398, कटनी में 445, जबलपुर में 1054, बालाघाट में 415, सिवनी में 442, नरसिंहपुर में 507, छिंदवाड़ा में 906, बैतूल में 10, हरदा में 372, नर्मदापुरम में 870, रायसेन में 933, विदिशा में 724, सीहोर में 888, राजगढ़ में 1350, आगर-मालवा में 651, शाजापुर में 482, देवास में 635, खण्डवा में 338, बुरहानपुर में 336, खरगोन में 653, बड़वानी में 160, झाबुआ में 93, धार में 144, इंदौर में 1140, उज्जैन में 1155, रतलाम में 804, मंदसौर में 941, नीमच जिले में 1060 तथा निवाड़ी जिले में 402 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।

ऑनलाइन प्राप्त नाम निर्देशन-पत्र
नगरीय निकाय निर्वाचन में अब तक महापौर पद के लिए 3 और पार्षद पद के लिए 2036 अभ्यर्थी ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किए हैं।

नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को
नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। निर्वाचन 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 255 नगर परिषद हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः बीएमएचआरसी में शुरू होगी मेडिकल की पढ़ाई, आईसीएमआर से मिलेंगे फैकल्टी

Mon Jun 20 , 2022
– केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने किया बीएमएचआरसी का किया निरीक्षण भोपाल। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने रविवार को भोपाल प्रवास के दौरान यहां भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) और एम्स (Bhopal Memorial Hospital and Research Center (BMHRC) and AIIMS) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने […]