बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः बीएमएचआरसी में शुरू होगी मेडिकल की पढ़ाई, आईसीएमआर से मिलेंगे फैकल्टी

– केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने किया बीएमएचआरसी का किया निरीक्षण

भोपाल। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने रविवार को भोपाल प्रवास के दौरान यहां भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) और एम्स (Bhopal Memorial Hospital and Research Center (BMHRC) and AIIMS) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएमएचआरसी में मेडिकल की पढ़ाई (Medical studies in BMHRC) शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आईसीएमआर से फैकल्टी की व्यवस्था की जाएगी।


इस दौरान बीएमएचआरसी में गैस त्रासदी पीड़ित संगठनों के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर इलाज में हो रही परेशानियों को रखा। मांडविया ने यहां सीटी स्कैन, एमआरआई, माइक्रोबायोलॉजी टेस्ट की यूनिट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी थे।

केन्द्रीय मंत्री मांडविया ने अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ एक बैठक भी की। उनके समक्ष अस्पताल से संबंधित एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर गैस पीड़ितों से संबंधित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने गैस त्रासदी पीड़ितों के स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया भोपाल एम्स पहुंचे और यहां विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों से साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

केन्द्रीय मंत्री ने एम्स में बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मप्र के ट्राइबल एरिया में सिकल सेल बीमारी की जांच, इलाज के लिए आईसीएमआर द्वारा नये कदम उठाए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की ओर से भोपाल गैस पीड़ितों के लिए बनाए गए बीएमएचआरसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि गैस पीड़ितों के लिए बनाया गया यह कुछ समय से अस्पताल सही रिजल्ट नहीं दे पा रहा है। उसके कई कारण हैं। उसका आंकलन किया और हमने ये तय किया है कि अगले साल बीएमएचआरसी में एमबीबीएस की क्लास शुरू की जाएगी। पीजी कोर्स चालू हो चुका है, इसकी सीटें बढ़ाई जाएंगी। इससे फैकल्टी मिल सकेगी। आईसीएमआर की ओर से बीएमएचआरसी को फैकल्टी ट्रांसफर करके उपलब्ध कराएंगे।

एम्स में डॉक्टरों की कमी के सवाल पर मांडविया ने कहा कि देशभर में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गई हैं। देश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए केन्द्र सरकार ने सीटों में वृद्धि कर 1 लाख कर दिया है।

इससे पहले भोपाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजा भोज विमानतल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री मांडविया का स्टेट हैंगर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और एम्स के पदाधिकारियों ने भी स्वागत किया। एम्स के चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री चौहान का भी पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। उन्होंने एम्स की गतिविधियों की जानकारी भी दी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश को मिलेगा स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में पूर्ण सहयोगः मांडविया

Mon Jun 20 , 2022
– मुख्यमंत्री चौहान से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने भोपाल प्रवास के दौरान रविवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र […]