img-fluid

MP : CM यादव के बेटे की शादी में VIP का लगेगा जमघट, जानिए कौन-कौन आएगा

November 29, 2025

उज्जैन. मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) के बेटे डॉक्टर अभिमन्यु यादव (Abhimanyu Yadav) के 30 नवंबर को आयोजित होने वाले विवाह समारोह में कई वीआईपी (VIP) शामिल होने जा रहे हैं. इसे लेकर धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री के बेटे का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में होने जा रहा है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुत्र डाक्टर अभिमन्यु की सगाई 8 महीने पहले खरगोन जिले के रहने वाले किसान दिनेश पटेल यादव की बेटी इशिता यादव से तय हुई थी. अब 30 नवंबर को दोनों ही परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं, जिसे लेकर उज्जैन में बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है.


डॉक्टर अभिमन्यू यादव और डॉक्टर इशिता यादव के साथ 21 अन्य जोड़े भी सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री की बहन और उज्जैन नगर निगम की सभापति कलावती यादव ने बताया कि विवाह समारोह में राज्यपाल, मध्य प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विधायक, मध्य प्रदेश के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. इनमें से कई वीआईपी की तरफ से आने की स्वीकृति भी मिल गई है.

30 नवंबर को उज्जैन में विशेष इंतजाम
मुख्यमंत्री के पुत्र के विवाह को देखते हुए 30 नवंबर को उज्जैन में यातायात सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. हालांकि 28 नवंबर से ही तैयारी शुरू हो गई थी. उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक उज्जैन धार्मिक नगरी है और यहां पर आमतौर पर भी पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाती है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के यहां आयोजित विवाद समारोह में शामिल होने के लिए कई वीआईपी उज्जैन आ रहे हैं इसीलिए सुरक्षा के साथ-साथ यातायात के बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

3 दिन उज्जैन में सीएम मोहन यादव
पुत्र के विवाह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद मेहमानों की मेजबानी कर रहे हैं. 28 नवंबर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में ही है वे 30 नवंबर तक उज्जैन में ही रहकर लगातार विवाह समारोह की सभी परंपराओं में हिस्सा लेंगे.

Share:

  • Bangladesh: पूर्व PM खालिदा जिया की अचानक तबीयत बिगड़ी....गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    Sat Nov 29 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में चुनाव से पहले बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (Bangladesh Nationalist Party- BNP) की चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Former Prime Minister Khaleda Zia) की तबियत बिगड़ गई है और जानकारी के मुताबिक उनकी हालत बेहद गंभीर है। यह जानकारी पूर्व प्रधानमंत्री के एक करीबी सहयोगी ने दी है। इससे पहले 80 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved