खेल बड़ी खबर

झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर बने MS धोनी, संन्यास के बाद बढ़ी कमाई

रांची (Ranchi) । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni ) ने भले ही ढाई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, मगर उनकी कमाई (Incom) में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2011 और टी20 वर्ल्ड कप 2007 जिताया है.

धोनी इस समय IPL खेल रहे हैं और इसमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai Super Kings Team) के कप्तान भी हैं. 41 की उम्र में धोनी ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर अपना दमखम दिखा है.

38 करोड़ एडवांस टैक्स जमा किया
अब धोनी अपने राज्य झारखंड (State Jharkhand) में भी सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर भी बन गए हैं. ये मुकाम धोनी ने पहली बार हासिल नहीं किया है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री के बाद से महेंद्र सिंह धोनी लगातार झारखंड के सबसे बड़े आयकर दाता बने हुए हैं.


धोनी ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 में 38 करोड़ का एडवांस टैक्स चुकाया है. 2021-22 में भी धोनी ने इतना ही एडवांस टैक्स चुकाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी की नेटवर्थ इस साल करीब 1030 रुपये है. उनकी महीने की कमाई करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है.

कई कंपनियों में है धोनी का निवेश
महेंद्र सिंह धोनी कई कमाई का एक बड़ा हिस्सा अलग अलग कंपनियों में उनके निवेश से आता है. धोनी ने होमलेन, कार्स 24, खाताबुक समेत कई कंपनियों में निवेश किया है. उनके पास रांची में करीब 43 एकड़ कृषि भूमि है. इस साल के एडवांस टैक्स के आधार पर अनुमान है कि उनकी कमाई बीते 2 साल में लगभग बराबर रही है. 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) से संन्यास लेने के बावजूद धोनी की कमाई में किसी तरह की कमी नहीं आई है.

संन्यास के बाद बढ़ी धोनी की कमाई
2020-21 में महेंद्र सिंह धोनी ने 30 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स जमा किए थे. जानकारों के मुताबिक 38 करोड़ के एडवांस टैक्स से अनुमान लगाया जा सकता है कि धोनी की कमाई करीब 130 करोड़ रुपए होगी. 2019-20 में धोनी ने 28 करोड़ का एडवांस टैक्स जमा किया था जो 2018-2019 के एडवांस टैक्स के बराबर ही था. इसके पहले 2017-18 में धोनी ने 12.17 करोड़ रुपए और 2016-17 में 10.93 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स जमा किया था.

Share:

Next Post

अचानक इकट्ठा हुए हिन्दूवादी, उड़ी पुलिस की नींद

Wed Apr 5 , 2023
रात 9 बजे से शुरू हुई नारेबाजी, डेढ़ घंटे तक चलती रही, कुएं-बावडिय़ों से धर्म विशेष के स्थान हटाने की मांग इन्दौर (Indore)। कल रात अचानक मधुमिलन चौराहे (Madhumilan Chauraha) पर हिन्दूवादियों के इका होने पर पुलिस की नींद उड़ गई। हिन्दूवादी संगठन (Hinduist organization) कुएं-बावडिय़ों और सडक़ों से धर्म विशेष के अतिक्रमण हटाने की […]