img-fluid

मुकेश अंबानी बिगाड़ेंगे DeepSeek-ChatGPT का खेल, AI के लिए है ये प्लान

  • February 10, 2025

    नई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने एआई के लिए शानदार प्लान बना लिया है. दुनियाभर में चल रही एआई की लड़ाई में अब भारत भी शामिल होने वाला है. मुकेश अंबानी ने बताया कि उनकी रिलायंस जियो कंपनी भारत में दुनिया का सबसे बेहतरीन एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इंफ्रास्ट्रक्चर में डेटा सेंटर सबसे इंपोर्टेंट रोल निभाता है. जियो कोलकाता में बने डेटा सेंटर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है. रिलायंस जियो के सीईओ के इस कदम से अमेरिकी चैटजीपीटी और चीनी डीपसीक की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

    मुकेश अंबानी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान ये ऐलान किया कि जियो इस समय भारत में दुनिया का सबसे बेहतरीन एआई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है. कंपनी ने कोलकाता में स्थित अपने डेटा सेंटर को मॉडिफाइड एआई-रेडी डेटा सेंटर में बदल दिया है और ये आने वाले 9 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. मुकेश अंबानी के मुताबिक, भारत को एडवांस मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज के साथ डीप-टेक नेशन में बदलने के लिए एआई जरूरी रोल निभाएगा.


    चैटजीपीटी गूगल की तरह दुनियाभर की चीजों और टॉपिक के बारे में जानकारी दे सकता है. ChatGPT सॉफ्टवेयर गूगल की तरह रियल टाइम सर्च के साथ पूछे गए सवालों के साफ शब्दों में जवाब में देता है. डीपसीक को चीन ने चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा है. कुछ ही समय में इस चैटबॉट ने काफी पॉपुलैरिटी बटोर ली है. ये नॉर्मल GPU और CPU से अलग है. इसे एआई वर्कलोड्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है. ये हैवी और कठिन एआई एल्गोरिदम को बेहतर और फास्ट प्रोसेस कर सकता है. DeepSeek कंपनी का हेड क्वार्टर चीन के हांग्जो में है. कंपनी की शुरुआत 2023 में Liang Wenfeng ने की थी. कंपनी का मकसद AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) डेवलप करना है.

    Share:

    गिरता रुपया नहीं संभला तो खड़ी होगी बड़ी परेशानी...

    Mon Feb 10 , 2025
    नई दिल्ली. गिरावट पर गिरावट… हर रोज गिरने का रिकॉर्ड बना रही है भारतीय करेंसी रुपया (Rupee), सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी खुलने के साथ ही ये अमेरिकी डॉलर (US Dollar) की तुलना में 44 पैसे टूटकर नए रिकॉर्ड लो-लेवल पर पहुंच गई. Dollar के मुकाबले भारतीय करेंसी का मूल्य गिरकर 87.94 पर आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved