img-fluid

मुकेश अंबानी का सैनिकों को तोहफा, सियाचिन में भी मिलेगी 5G कनेक्टिविटी

January 14, 2025

डेस्क: रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को बेहतर कनेक्टिविटी और देश के हर कोने तक पहुंचने पर काम कर रहा है. अब जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे वॉर जोन में भी अपनी 5G सर्विस शुरु कर दी है. भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ ने एक अपनी एक्स पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है. जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे वॉर जोन सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5G मोबाइल टॉवर इंस्टॉल कर दिया है.

15 जनवरी को सेना दिवस है इससे ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4G और 5G सर्विस शुरु कर जियो ने सेना को बढ़िया तोहफा दिया है. जियो देश का पहला ऑपरेटर है जिसने सियाचिन ग्लेशियर पर सर्विस शुरु कर अचीवमेंट हासिल की है. इतनी ऊंचाई पर टावर लगाना काफी मुश्किल होता है. जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. ये 5जी टावर उत्तरी ग्लेशियर पर इंस्टॉल किया गया है. इस एरिया में टेपंरेचर 50°C से गिर जाता है. यहां पर ठंडी हवाएं और बर्फीले तूफान आते रहते हैं.


इसके अलावा जियो यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी है. अब Reliance Jio अपने यूजर्स को फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी देने वाली है. ये सब्सक्रिप्शन दो साल की वैलिडिटी का होगा. जियो ने फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देने का एलान कर दिया है. हालांकि इसका फायदा सलेक्टेड JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स को मिलेगा.

JioFiber और JioAirFiber के कई प्लान्स में आपको फ्री प्रीमियम यूट्यूब सब्सक्रिप्शन मिलता है. कंपनी के 888 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,499 रुपये और 1,199 रुपये, वाले पोस्टपेड प्लान में आपको ये बेनिफिट मिलता है. इन प्लान्स में आपको फ्री में YouTube प्रीमियम ऑफर किया जाता है. इसका मतलब आप इन प्लान्स को लेकर यूट्यूब पर कोई भी कंटेंट बिना किसी ऐड और रुकावट के देख सकते हैं.

Share:

If the government accepts this demand, will buying gold become cheaper after the budget?

Tue Jan 14 , 2025
New Delhi. The gemstones and jewellery industry has appealed to the government to reduce the GST rate in the upcoming Budget 2025. There is a demand to reduce the current 3% GST to 1% so that the financial burden on the industry can be reduced. This reduction in GST rates will not only provide relief […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved