मनोरंजन

Salman Khan की रेकी करने वाले गैंगस्टर से पूछताछ को पंजाब आएगी मुंबई पुलिस

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के आरोप में दीपक मुंडी सहित गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर कपिल पंडित (Kapil Pandit) से पूछताछ करने के लिए मुंबई पुलिस पंजाब आएगी. कपिल पंडित ने पंजाब पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के कहने पर मुंबई में सलमान खान (Salman Khan) को मारने के लिए रेकी की थी. बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Police) के अधिकारी पंजाब पुलिस के संपर्क में हैं.

संपत नेहरा के साथ बनाई थी योजना
कपिल पंडित ने शुरुआती पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को निशाना बनाने के लिए मुंबई में रेकी की थी. रेकी करने वाले लोगों को ठहराने का सारा खर्चा उसके जिम्मे था. सलमान खान को मारने के लिए संपत नेहरा के साथ मिलकर यह योजना बनाई गई थी.


संपत नेहरा को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कपिल पंडित की गिरफ्तारी के बाद बताया था कि उसने (कपिल पंडित) लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को निशाना बनाने के लिए मुंबई में रेकी की थी.

सलमान के पिता सलीम खान को भेजा था पत्र
इससे पहले जून में उन्हें और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजा गया था. हिंदी में लिखे इस पत्र में कहा गया है कि सलीम खान और उनके बेटे दोनों का जल्द ही दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा ही हश्र होगा. उन्होंने कहा कि कपिल पंडित ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसने सचिन बिश्नोई और संतोष यादव के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर सलमान खान को निशाना बनाने के लिए मुंबई में रेकी की थी.

इस मामले में पंजाब पुलिस भी कपिल पंडित से पूछताछ कर रही है. दीपक मुंडी और उसके दो साथियों कपिल पंडित और राजिंदर जोकर को पंजाब पुलिस ने छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. उन्हें बीते शनिवार को पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया था.

Share:

Next Post

भारतीय टीम अगला मुकाबला कब खेलेगी? जानें ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल

Tue Sep 13 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है. 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इसी महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका की भी टीम भारत से वनडे-टी20 सीरीज […]