img-fluid

तमिल में अपने इस नाम से चौंके संगीतकार AR Rahman, बोले- ‘क्या मैं मीट की दुकान चला रहा हूं?’

May 21, 2025

डेस्क। मशहूर संगतीकार एआर रहमान को देशभर में लोग अलग-अलग नामों ने पुकारते हैं और उन्हें खूब प्यार देते हैं। अभी हाल ही में वो अपना तमिल में नया नाम सुनकर चौंक गए। साथ ही जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ये बिल्कुल पंसद नहीं है, क्या वह मीट की दुकान चला रहे हैं? आइए जानते हैं किस नाम पर भड़के एआर रहमान।

संगीतकार एआर रहमान बिहाइंडवुड्स के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुए। बातचीत के दौरान रहमान को पता चला कि उनको तमिल में लोग ‘पेरिया भाई’ नाम से पुकारते हैं। जब इंटरव्यू में उनका नाम लिया गया तो वह चौंक गए और हंस पड़े। इसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे यह पसंद नहीं है। यह ‘पेरिया भाई’, ‘चिन्ना भाई’ क्या है? क्या मैं मीट की दुकान चला रहा हूं?’


एआर रहमान इस वक्त कमल हासन अभिनीत ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 05 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम द्वारा किया गया है और इसमें एआर रहमान बतौर म्यूजिक डायरेक्टर नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, अब दर्शकों को फिल्म का इंतजार है। इसमें कमल हासन के अलावा सिलंबरासन और तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं।

एआर रहमान ने ‘ठग लाइफ’ से ‘जिंगुचा’ गाना रिलीज किया, जो कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। तृषा कृष्णन के साथ फिल्म का दूसरा गाना ‘शुगर बेबी’ 21 मई को रिलीज होगा। इसके अलावा ‘ठग लाइफ’ की पूरी टीम एक पैन इंडिया कार्यक्रम आयोजित करने वाली है, जिसमें 24 मई को चेन्नर्ई के साईं राम इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑडियो लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च को भारत-पाक तनाव के चलते टाल दिया गया था।

Share:

  • पहल घर से... मुख्य आयोजन स्थल की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों ने संभाली

    Wed May 21 , 2025
    मां अहिल्या के आदर्शों के साथ… महिला सशक्तिकरण की इबारत लिखेगा मध्यप्रदेश महिला बुनकरों को उद्योगों में प्रशिक्षण और वर्किंग वुमन होस्टल बनाने के लिए करोड़ोंं रुपए होंगे खर्च इंदौर। कल इंदौर (Indore) के हृदय स्थल राजबाड़ा (raajabaada) में कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) के आयोजन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मध्यप्रदेश (MP) के विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved