
मंदसौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नाम बदलने की राजनीति जारी है. पहले जहां भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के साथ ही कई शहरों के नाम बदले गए थे. वही अब बहुत जल्द गांव के नाम बदलने की कवायद भी जारी है. दरअसल मंदसौर जिले (Mandsaur District) के 3 गांवों के नाम बदलने की कई दिनों से मांग उठाई थी. इसको लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया था जिसके बाद इन गांवों के नाम बदलने के प्रस्ताव पर मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (Rajwardhan Singh Dattigaon) ने मुहर लगा दी है. इसके बाद इन गांवों को बदले हुए नाम से पहचाना जाएगा.
मंदसौर के प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगगांव जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला योजना समिती की बैठक ली. इसी बैठक में 4 गांवों/कस्बों के नाम बदलने को लेकर चर्चा हुई और प्रस्ताव पर मुहर भी लगी. नाम बदलने के इस प्रस्ताव में जिले के 4 गांव (इशाकपुर, तोलाखेड़ी, महोम्मद पुरा, अफजलपुर) का नाम शामिल है.
ये होंगे नए नाम
इससे पहले नीमच जिले (Neemuch District) की मनासा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने मंदसौर के तीन गांवों के नाम बदलने के लेकर अशासकीय प्रस्ताव पेश किया था. इसमें उन्होंने मंदसौर के कयामपुर का नाम कैलाशपुर, रहीमगढ़ का नाम बजरंगगढ़, ईशाकपुर का नाम ईश्वरपुर बालाजी करने की मांग की थी. इस मांग का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था तो वहीं भाजपा ने इसका खुल के समर्थन किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved