मनोरंजन

Nana Patekar उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों से हो रहे रूबरू

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) आजकल रुद्रप्रयाग और चमोली के रमणीक स्थलों पर एक मराठी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर (Nana Patekar) उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों (beautiful valleys of uttarakhand) से रूबरू हुए और इस जगह के कायल हो गए। उन्हें पहाड़ी भोजन में मंडुवे की रोटी, राई-पालक की सब्जी खूब पसंद आई।



इतना ही नहीं नाना पाटेकर (Nana Patekar) उत्तराखंड में ही बसना चाहते हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह जोशीमठ क्षेत्र में मकान बनाकर बसना चाहते हैं, यहां पर बसने की इच्छा जताई है। कोकोनट मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म निर्माता रिश्मन मजीठिया इन दिनों फिल्म यूनिट के साथ चमोली जिले के लाता और मलारी में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। पिता-पुत्र के संबंधों पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग केदारनाथ, नारायणकोटी और देवर गांव में भी होगी। फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी। फिल्म में उत्तराखंड के पांच लोग काम कर रहे हैं।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu Sep 22 , 2022
22 सितंबर 2022 1. सात छेद उसके तन पर उसकी धुन में खो जाते सब, लेकिन वह है बड़ी सुरीली, मीठी लगती उसकी बोली। उत्तर……बांसुरी 2. 3 अक्षर से है बन जाती, बहुत दूर तक है आती। हर किसी की प्यास बुझाती, उससे होती है खेती। उत्तर…..नहर 3. सूने पेड़ों पर रहता है, रात में […]