विदेश

नाइजीरिया ने ट्विटर पर अनिश्चितकाल के लिए लगाई पाबंदी

अबुजा। एक तरफ जहां ट्विटर(Twitter) विश्वभर में बड़े नेताओं के अकाउंट (leaders’ accounts) पर कार्रवाई (Action) कर रहा है, वहीं कुछ देशों में उस पर भी तलवार लटक रही है। ऐसा ही मामला नाइजीरिया (Nigeria) में सामने आया है। सरकार ने ट्विटर(Twitter) पर अनिश्चतिकाल के लिए पाबंदी लगा दी है।



नाइजीरिया (Nigeria) ने कहा है कि उसने देश में ट्विटर की गतिविधियों को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। दो दिन पहले ही ट्विटर ने राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी का ट्वीट हटाया था जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय अलगाववादियों को सजा देने की चेतावनी दी थी।

Share:

Next Post

हवा में हजारों मील ऊपर होने वाली सेक्स, साजिश और घोटाले का एयर होस्टेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Sat Jun 5 , 2021
एक प्राइवेट जेट (private jet) एयर होस्टेस (Air Hostess) ने हाल ही में अपने सनसनीखेज संस्मरण में हवा में हजारों मील ऊपर होने वाली सेक्स (Sex), साजिश (conspiracy) और घोटाले (scam) की कहानियों को साझा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अरबपतियों की चमचमाती लेकिन डार्क दुनिया में धकेल दिया गया था जहां एयरहोस्टेसेस […]