img-fluid

हाईकोर्ट से नीतीश भारद्वाज को झटका, एक हफ्ते में दोनों बेटियों के पासपोर्ट रिन्यू करने का आदेश

January 16, 2025

जबलपुर: महाभारत (Mahabharat) सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की भूमिका निभाने वाले और चर्चित अभिनेता नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) को एमपी हाई कोर्ट (MP High Court) से झटका लगा है. वहीं नीतीश भारद्वाज की दोनों जुड़वा बेटियों (Twin Daughters) के इंग्लैंड जाने का रास्ता साफ हो गया है. जबलपुर हाईकोर्ट ने पासपोर्ट प्राधिकरण भोपाल को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर दोनों का पासपोर्ट (Passport) नवीनीकरण कर दिया जाए. कोर्ट ने कहा है कि विदेश जाना मौलिक अधिकार में शामिल हैं. नीतीश भारद्वाज ने पासपोर्ट नवीनीकरण पर आपत्ति जताई थी.

उल्लेखनीय है कि नीतीश भारद्वाज ने अपने दोनों बेटियों के पासपोर्ट नवीनीकरण को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि पासपोर्ट नवीनीकरण नहीं किया जाए, क्योंकि दोनों बेटियों द्वारा दी गई जानकारी गलत है. इस आपत्ति के खिलाफ दोनों जुड़वा बेटियों ने न्यायालय में याचिका दायर की थी.


इस मामले में नीतीश भारद्वाज की पत्नी आईएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज ने भी बेटियों का पक्ष लिया था. यह पूरा मामला जब न्यायालय के समक्ष पहुंचा तो न्यायालय ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए पासपोर्ट प्राधिकरण भोपाल को एक सप्ताह में दोनों जुड़वा बेटियों के पासपोर्ट रिन्यू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

कोर्ट ने कहा है कि यदि दस्तावेज में किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसके लिए अलग से केस दायर किया जा सकता है, मगर किसी को विदेश जाने से रोकना उसके मौलिक अधिकारों का हनन करना है. इसी के चलते न्यायालय में एक सप्ताह के भीतर पासपोर्ट को रिन्यू करने के निर्देश दिए हैं.

Share:

UP में नाम की वजह से पुलिस ने BJP नेता को पीटा? अखिलेश यादव ने किया ये दावा

Thu Jan 16 , 2025
प्रयागराज: कुंभ नगरी प्रयागराज में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है जहां एक बीजेपी नेता की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की. आरोप है कि झूंसी थाने में बीजेपी नेता मनोज पासी को पुलिस ने लाठी-डंडे, जूते और बेल्ट बुरी तरह पीटा. इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved