मनोरंजन

Nivin Pauly की टाइम ट्रेवल मूवी ‘महावीरयार’ OTT पर होगी रिलीज

मुंबई (Mumbai)। निविन पॉली (Nivin Pauly) की हालिया टाइम ट्रेवल फिल्म ‘महावीरयार’ (Mahavirayar) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन अब यह 10 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर स्ट्रीम होगी।


निविन प्यूल की ‘महावीरयार’ 21 जुलाई, 2022 को बड़े पर्दे पर आई और फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफिस पर भी कोई कमाल नहीं कर पाई। हालांकि कुछ खामियां थीं, लेकिन फिल्म प्रेमियों ने मलयालम फिल्म उद्योग में एक टाइम ट्रेवल फिल्म को बनाने के लिए निर्देशक आबिद शाइन के प्रयासों की सराहना की। यह फिल्म लेखक एम मुकुंदन द्वारा लिखी गई एक छोटी कहानी पर आधारित थी।चंदू सेल्वराज ने फिल्म के लिए सिनेमैटोग्राफी की और संपादन अनुभाग मनोज ने संभाला। ईशान छाबड़ा ने ‘महावीरयार’ के लिए संगीत तैयार किया था और फिल्म के गीतों के बोल बीके हरिनारायणन और असानु अन्ना ऑगस्टीन ने लिखे थे। निविन पॉली ने अपूर्णानंदन नाम के एक संत का किरदार निभाया और बाकी कलाकारों में आसिफ अली, शान्वी श्रीवास्तव, लाल, सिद्दीकी, लालू एलेक्स और मेजर रवि शामिल थे।

Share:

Next Post

कैंसर का खतरा बढ़ा रहे ये फूड, भविष्य को लेकर वैज्ञानिकों ने दे दी ऐसी चेतावनी

Thu Feb 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। खाने की बात करें तो लोगों को अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड (ultra processed food) खाना काफी पसंद है. अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स में फाइबर की मात्रा कम और चीनी की मात्रा जरूरत से ज्यादा होती है. ऐसी चीजों को खाने से पेट तो भर जाता है, लेकिन वजन भी तेजी से बढ़ने लगता […]