img-fluid

किसी को नहीं थी माधुरी दीक्षित की परवाह, सिंगर ने कर दिया था रिजेक्ट

July 05, 2025

मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 90 के दशक की पॉपुलर और बड़ी स्टार थीं और आज भी उनकी खूबसूरती (Beauty) और एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। हालांकि करियर के शुरू में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। उनकी कई फिल्में फ्लॉप जा रही थीं और इस वजह से उनके पैरेंट्स उनकी शादी करवाना चाहते थे। हालांकि जिस लड़के को उन्होंने माधुरी को चुना था उसने एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया था। इस बारे में रजा मुराद ने बताया।


माधुरी को किया सिंगर ने रिजेक्ट
रजा मुराद ने चर्चा से बात करते हुए लाइफ में लक को लेकर बात की। उन्होंने माधुरी का उदाहरण देते हुए कहा, ‘वह अबोध और आवारा बाप जैसी कम महत्वपूर्ण फिल्में कर रही थीं। किसी को उनसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, किसी ने उन्हें नोटिस नहीं किया। उनके पैरेंट्स ने फैसला किया कि वे माधुरी की शादी करवाएंगे क्योंकि उनका करियर नहीं चल रहा था। उन्होंने एक प्लेबैक सिंगर को माधुरी के लिए चुना, लेकिन उस सिंगर ने कहा कि यह काफी पतली हैं।’

सुभाष घई ने किया रीलॉन्च
रजा ने आगे कहा, ‘कुछ समय बाद वह राजेश खन्ना के साथ कश्मीर में शूट कर रही थीं। सुभाष घई भी वहीं काम कर रहे थे। माधुरी के हेयरड्रेसर सुभाष से मिलना चाहते थे और उन्होंने पूछा कि किस फिल्म पर काम चल रहा है। इसके बाद माधुरी की हेयरड्रेसर ने सुभाष से माधुरी की मुलाकात करवाई। सुभाष को माधुरी अच्छी लगीं और उन्होंने मुंबई में उनसे मिलने कहा। इसके बाद सुभाष ने माधुरी को री लॉन्च किया नहीं तो माधुरी का तो पैकअप टाइम हो गया था।’

वैसे ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सा रे गा मा पा शो के दौरान सुरेश वाडकर ने दावा किया था कि उन्होंने माधुरी की शादी का ऑफर रिजेक्ट किया था।

खैर माधुरी ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी जिससे उनके 2 बच्चे हैं। शादी के बाद माधुरी ने फिल्में छोड़ दी थी, लेकिन फिर वह वापस भारत आईं और उन्होंने काम करना शुरू किया। अब माधुरी के पति भारत में ही शिफ्ट हो गए हैं।

Share:

  • पटना : बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक की हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली

    Sat Jul 5 , 2025
    पटना. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान थाना इलाके में बिजनेसमैन (Businessman) गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की 4 जुलाई की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved