पटना. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान थाना इलाके में बिजनेसमैन (Businessman) गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की 4 जुलाई की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक खेमका पटना के बड़े बिजनेस मैन थे. वह मगध अस्पताल के मालिक भी थे. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 वर्ष पहले कर दी थी. जिसके बाद काफी बवाल भी मचा था. वहीं अब एक बार फिर अपराधियों का बोलबाला पटना में देखने को मिला.
कार से उतरते ही मारी गोली
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका अपने आवास पनास होटल के पास एक अपार्टमेंट में अपनी कार से जैसे ही उतरे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
खेमका अपनी कार से जैसे ही उतरे वैसे ही बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पटना एसपी दीक्षा ने कहा कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved