इन्दौर। भाजपा ((BJP) के एक भी पदाधिकारी को याद नहीं है कि भाजपा साल में कितने आयोजन (Arrangement) करती है और उन आयोजनों का क्या मतलब होता है। आयोजन से संबंधित सवाल जब नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (City President Gaurav Ranadive) ने पूछा तो पदाधिकारी बगले झांकने लगे।
भोपाल में हुई संगठन की बैठक (organization meeting) के बाद कल नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने सभी नगर पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों (City Officers and Circle Presidents) को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए बुलाया था। बैठक में नगर महामंत्री संदीप दुबे, उपाध्यक्ष प्रणव मंडल, नगर मंत्री वैभव शुक्ला, मंडल अध्यक्ष रामबाबू, पिंटू चौधरी और आशीष शर्मा गौरव के पहुंचने के बाद पहुंचे तो रणदिवे ने उनसे कहा कि संगठन में सबसे पहले अनुशासन और समय पर आना जरूरी है। इसलिए आगे से वे समय पर आएं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गौरव ने अपनी स्टाइल में सभी पदाधिकारियों को समझा दिया कि संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाद में बैठक के दौरान जब पदाधिकारियेां से पार्टी के सालभर में होने वाले आयोजन के बारे में पूछा तो एक भी पदाधिकारी नहीं बता पाया। गौरव ने बताया कि पार्टी मुख्य रूप से सालभर में अनिवार्य 6 आयोजन करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved