भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब मध्याह्न भोजन में बच्चों को मिलेंगे खीर, पूड़ी और हलवा

  • कोरोना संक्रमण के चलते गत दो वर्षों से शासकीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था बंद है

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते गत दो वर्षों से शासकीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) की व्यवस्था बंद है। संक्रमण की स्थिति काबू में आने के बाद अब विद्यालयों में दोबारा यह सुविधा शुरू की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर तैयारी कर रहे हैं कि इस साल विद्यालयों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को सप्ताह में एक दिन खीर, पूड़ी और हलवा का स्वाद चखाया जाए। इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू करने के साथ ही अधीनस्थ अमले को मैन्यू भी भेज दिया है।


शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में दो साल बाद छात्र-छात्राओं को पका हुआ भोजन दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से गत दो वर्षों से विद्यालयों में पके हुए भोजन का वितरण बंद था। नए सत्र में विद्यालय खुलने के बाद सप्ताह में एक दिन बच्चों को खीर, पूड़ी और हलवा दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों को भोजन के साथ अचार, पापड़ और सलाद देने की भी तैयारी कर ली है। इसमें सोमवार को बच्चों को रोटी के साथ अरहर की दाल, चने की सब्जी और टमाटर की सब्जी दी जाएगी। मंगलवार को पूड़ी के साथ खीर, हलवा, मूंगबड़ी व टमाटर की सब्जी दी जाएगी। इसी प्रकार बुधवार को रोटी के साथ चने की दाल व मिक्स वेज, गुरुवार को सब्जी, पुलाव व कढ़ी, शुक्रवार को रोटी के साथ मूंग की दाल, हरे या सूखे मटर व चने की सब्जी दी जाएगी। शनिवार को बच्चों को परांठे के साथ मिक्स दाल व हरी सब्जी दी जाएगी। जिन क्षेत्रों में चावल की पैदावार ज्यादा होती है, वहां रोटी के बजाय चावल का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। इन क्षेत्रों में रोटी हटाकर वहां चावल का उपयोग किया जाएगा। यह मेन्यू जिले में भेज दिया गया है और अफसरों को निर्देशित किया गया है कि वे इस मेन्यू के आधार पर व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

Share:

Next Post

जिसने टिकट दिलाई वही जिम्मेदार!

Thu Jun 16 , 2022
भाजपा ने जीत की गारंटी पर दिया महापौर का टिकट भोपाल। प्रदेश की नगर निगमों के महापौर के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा ने इस बार स्थानीय विधायकों, नेताओं, पदाधिकारियों की सिफारिश पर महापौर का टिकट दिया है। इसके पीछे पार्टी का फार्मूला है कि प्रत्याशी की जीत-हार के लिए […]