उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अब अंतरिक्ष में गूंजेगा जय महाकाल

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के चेयरमैन ने कहा अंतरिक्ष में महाकाल के नाम से होगा सेटेलाइट लांच

उज्जैन। भगवान महाकाल का नाम यूं तो पूरे विश्व में है लेकिन अब जल्द ही अंतरिक्ष में भी जय महाकाल की गूंज होने वाली है, क्योंकि अब जल्द ही अंतरिक्ष में महाकाल के नाम से एक सेटेलाइट लांच होने वाला है। यह बात खुद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के चेयरमैन वैज्ञानिक सोमनाथ श्रीधर पानिकर ने कही है। इंडियन रिसर्च ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन सोमनाथ श्रीधर पनिकर भारत के केरल राज्य की राजधानी तिरुअनंतपुरम में हो रहे शताब्दी के सबसे बड़े प्रपंच यज्ञ में शामिल होने आए थे। इस अवसर पर भारत के केंद्रीय डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी मौजूद थे।


यज्ञ के प्रमुख आचार्य उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमण गुरु ने बताया कि वैज्ञानिक श्रीधर ने कहा है कि अंतरिक्ष में भारत की शक्ति और बड़े और विश्व का शक्तिमान बड़े इसलिए महाकाल के नाम से सैटेलाइट लांच किया जाएगा। इस हेतु इंडियन रिसर्च इंस्टीट्यूट के चेयरमैन वैज्ञानिक श्री सोमनाथ श्रीधर पैनिकर ने सपरिवार सहित पूजन अर्चन कर हवन में आहुति प्रदान की। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित रमण गुरु त्रिवेदी ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद चित्र इंडियन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सोमनाथ श्रीधर पनिकर को प्रदान किया। इस अवसर पर माता सिन्हा गायत्री देवी पूर्णमांमीकाऊदेवी ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। यज्ञ का समापन आज होगा।

Share:

Next Post

लाबी स्थानांतरण के विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

Thu Apr 6 , 2023
उज्जैन। प्लेटफार्म नंबर एक पर एकीकृत क्रू लॉबी के सामने अत्यधिक संख्या में रेलवे लोको पायलट व गार्डों ने एकत्रित होकर उग्र प्रदर्शन करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम व वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक के विरुद्ध उज्जैन लॉबी को इंदौर स्थानान्तरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। समस्त रेल कर्मचारियों ने उज्जैन लॉबी के स्थानान्तरण […]