विदेश

अब रूस को मिलेगी जबरदस्त टक्कर, यूक्रेन की अपनी पहली यात्रा में ही ऋषि सुनक ने कर दी बड़ी घोषणा

कीव। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने दमदार फैसले के चलते केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छाए हुए हैं। दरअसल, ऋषि सुनक शनिवार को यूक्रेन पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और बड़ा एलान कर दिया। सुनक ने घोषणा करते हुए कहा कि ब्रिटेन, रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन की मदद करना जारी रखेगा। इतना ही नहीं सुनक ने यूक्रेनी नागरिकों और इंफ्रास्ट्रक्चर को रूसी हमलों से बचाने में मदद करने के लिए एयर डिफेंस पैकेज का भी एलान कर दिया।

एयरक्राफ्ट बंदूकें सप्लाई करेगा ब्रिटेन: ऋषि सुनक
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को 50 मिलियन पाउंड का रक्षा पैकेज देगा। इनमें 125 एंटी एयरक्राफ्ट बंदूकें और ड्रोन रोधी तकनीक भी शामिल हैं। इसके अलावा यूक्रेन को दर्जनों रडार और एंटी ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता की भी सप्लाई की जाएगी।

हम युद्ध के अंत तक यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे: ऋषि सुनक
कीव की अपनी यात्रा के दौरान, ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि ब्रिटेन शुरू से ही यूक्रेन के साथ खड़ा रहा। मैं आज यहां यह कहने के लिए हूं कि ब्रिटेन और हमारे सहयोगी यूक्रेन के साथ युद्ध के अंत तक खड़े रहेंगे। सुनक ने कहा कि हमारे यूक्रेनी सैनिक रूसी सेना को काफी पीछे हद तक पीछे धकेलने में सफल रहे। नागरिकों पर हवा से क्रूरता से बमबारी की जा रही है। हम आज नई वायु रक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिसमें विमान-रोधी बंदूकें, रडार और ड्रोन-रोधी उपकरण शामिल हैं।


सुनक ने कहा, यह आजादी की लड़ाई
सुनक ने कहा, ब्रिटेन जानता है कि यह आजादी के लिए लड़ाई है। इसलिए हम हर तरह से यूक्रेन के साथ हैं। उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन जल्द ही यूक्रेन को छह करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगा। इसमें एंटी एयरक्राफ्ट गन और आकाश में ड्रोन को ढूंढ़कर उसे नष्ट करने की तकनीक भी होगी। इससे रूसी मिसाइलों को भी आकाश में नष्ट किया जा सकेगा।

मानवीय मदद बढ़ाएंगे
सुनक ने कहा, यूक्रेनी सुरक्षा बल रूसी सेना को जमीन पर पीछे धकेलने में कामयाब रहे हैं लेकिन आकाश से नागरिकों और उनके हित वाले स्थानों पर हमले जारी हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ठंडक के मौसम में यूक्रेनी नागरिकों को होने वाली मुश्किलों की भी हमें चिंता हैं, हम उनके लिए मानवीय मदद बढ़ाएंगे।

जेलेंस्की ने आभार जताया
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सुनक से मुलाकात का वीडियो इंटरनेट मीडिया में पोस्ट किया है। जेलेंस्की ने ब्रिटेन के लगातार समर्थन के लिए आभार जताया है। कहा है कि आप जैसे मित्रों के सहयोग से यूक्रेन को युद्ध में अपनी जीत का भरोसा है-हम अपनी आजादी को बचाए रखने में कामयाब होंगे।

Share:

Next Post

MP में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाड्रा !

Sun Nov 20 , 2022
भोपाल। इस समय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्‍व में देश में “भारत जोड़ो यात्रा” (India Jodo Yatra) निकाली जा रही है। यात्रा इस समय महाराष्‍ट्र में है जो आज मध्‍यप्रदेश में प्रवेश करेगी। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मप्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ा […]