विदेश

अब जिनपिंग की हत्या की भी अटकलें

मीडिया खामोश, कथित तख्तापलट के चार किरदार… सेनाध्यक्ष बन सकते हैं राष्ट्रपति

बीजिंग। चीन (China) की सियासत को लेकर लगातार चौंकाने वाले समाचार मिल रहे हैं। कल मीडिया में जिनपिंग की गिरफ्तारी को लेकर खबरें आ रही थीं तो आज उनकी हत्या किए जाने को लेकर खबरें आने से हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं नए राष्ट्रपति बनाए जाने की भी अटकलें हैं।


अटकलें हैं कि जिनपिंग को अज्ञात स्थान पर ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई और उनके स्थान पर सेना प्रमुख  ली कियाओमिंग को  राष्ट्रपति तथा जिनपिंग विरोधी हूं जिताऊ को प्रधानमंत्री बना दिया गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि चीन से आ रही खबरों का कोई भी मीडिया खंडन नहीं कर रहा है। यहां तक कि चीनी सरकार और चीनी मीडिया ने भी इस संबंध में कुछ नहीं कहा है। हालांकि चीनी मीडिया सरकार के अधीन है और वर्तमान में जिनपिंग के बारे में जहां कोई खबर नहीं है, वहीं अब उनकी हत्या की भी अटकलें हैं। उधर जिनपिंग की हत्या की खबरें आने के बाद यहां 10 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं। सेना के टैंक बीजिंग की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

Share:

Next Post

Rajasthan: सोनिया गांधी अशोक गहलोत कैंप से नाराज, CM के इन समर्थकों पर चलेगा अनुशासन का 'डंडा'

Mon Sep 26 , 2022
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को हुए सियासी भूचाल से कांग्रेस आलाकमान बेहद नाराज (Congress high command very angry) बताया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) से बात की है पूरे हालात की जानकारी दी है। केसी वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को राजस्थान का घटनाक्रम […]