img-fluid

अब कोरोना के नये वैरिएंट का खतरा, भारत में सामने आ रहें डेल्‍टा प्‍लस के नए मामले

June 23, 2021


देश में डेल्टा वैरिएंट के काफी मामले सामने आ रहे हैं लेकिन अब डेल्टा प्लस वैरिएंट भी सामने आने लगा है। अब तक देश में इससे संक्रमित 22 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से अकेले दो जिले में ही 16 मामले हैं। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने बताया कि डेल्टा प्लस अब तक दुनिया के 10 देशों में मिल चुका है।

भारत (India) में रत्नागिरी और जलगांव में 16 मामले मिले हैं। जबकि अन्य मामले केरल, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर किस तरह के कार्य करने हैं। जमीनी स्तर पर जांच को बढ़ाने के साथ साथ राज्यों से निगरानी पर जोर देने के लिए कहा है।

उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सरकार(Government) इस वैरिएंट को बढ़ावा देना नहीं चाहती है। इसलिए राज्यों से इस पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए थे। अब तक देश में 45 हजार सैंपल की सीक्वेंसिंग हो चुकी है। देश की 28 लैब में यह सीक्वेंसिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि डेल्टा वैरिएंट से ही डेल्टा प्लस निकला है।



सचिव ने कहा कि कोरोना वायरस में म्यूटेशन देखने को मिल रहे हैं लेकिन इनसे बचने के लिए तरीके एक जैसे हैं। भीड़ से दूर रहना, मास्क और बार बार हाथ धोने के जरिए इनसे बचा जा सकता है। इसलिए लोगों के लिए अब बहुत जरूरी है कि कोविड सतर्कता नियमों का पालन किया जाए।

नेपाल में भी मिला कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट
भारत के साथ नेपाल में भी कोरोना वायरस (corona virus) का डेल्टा प्लस वैरिएंट मिल चुका है। काठमांडू से दिल्ली जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आए 48 में से 9 सैंपल में इसकी पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नेपाल से लगातार सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं। नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी संस्थान के विशेषज्ञ इन सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं।

काठमांडो से दिल्ली आए 48 में से 9 सैंपल में हुई पुष्टि
आईजीआईबी ने बताया कि नौ जून को 48 सैंपल सीक्वेंसिंग के लिए प्राप्त हुए थे। इस दौरान नौ सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है। जबकि 48 में से 47 सैंपल में डेल्टा वैरिएंट की पहचान हुई है। इसे लेकर नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट भी जारी कर दिया है क्योंकि भारत में दूसरी लहर के हालात सभी की जानकारी में है। नेपाल, यूके, अमेरिका सहित दुनिया के सभी प्रभावित देश डेल्टा वैरिएंट की मौजूदगी से सतर्क हो चुके हैं। 

महाराष्ट्र में सामने आए डेल्टा प्लस वैरिएंट के 21 मामले
मुंबई।  देश की आर्थिक राजधानी में खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 21 मामले सामने आए। इसको लेकर विशेषज्ञों ने घोर चिंता जताई है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए बीते 15 मई से अब तक राज्यभर से 7 हजार 500 नमूने लिए गए थे। जिसमें से अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 21 मामले सामने आए हैं। जो नए मामले मिले हैं उसमें रत्नागिरी में 9, जलगांव में 7, मुंबई में 2, पालघर में 1, सिंधुदुर्ग में 1 और ठाणे में 1 डेल्टा प्लस वैरिएंट का मामला सामने आया है। इन मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है।

Share:

  • इस देश में पाई जाती है ये अनोखी मछली, करोड़ों में है कीमत, जानें इसकी खासियत

    Wed Jun 23 , 2021
    एरोवाना मछलियां (Arowana fish) दक्षिण अमेरिका में अमेज़न नदी में ओयापॉक (Oyapock) और रूपुनुनी (Rupununi) नदियों में पाई जाती हैं। ये मछलियां गुयाना के ताजे पानी में भी पाई जाती हैं। ये मछलियां कम सतही पानी और दलदलों के पास पाई जाती हैं। इतना ही नहीं, एरोवाना मछली पानी की सतह के करीब तैरना पसंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved