इंदौर। इंदौर से देहरादून (Indore to Dehradun) जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इंदौर देहरादून एक्सप्रेस (14309) इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Laxmibai Railway Station) से चलेगी। इस ट्रेन को इंदौर से चलाए जाने की लंबे समय से यात्री मांग कर रहे थे। जिसके बाद इंदौर सांसद ने इसे पत्र के माध्यम से रेल मंत्रालय (ministry of railways) को अवग करा इसकी मांग की थी। जिस पर रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन को इंदौर से चलाने की सहमति प्रदान कर दी है। आपको बता दें कि पहले यह ट्रेन उज्जैन से संचालित होती थी जिसके कारण इंदौर के यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब यहव सप्ताह में दो बार इंदौर से देहरादून के लिए रवाना होगी।
गुवाहाटी (Guwahati) । मणिपुर हिंसा (manipur violence) का जिम्मेदार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हाईकोर्ट (High Court) के एक आदेश को बता दिया है। खास बात है कि वह पूर्वोत्तर राज्य में हुई हिंसा पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने जनता से शांति की अपील की है और राज्य […]
– जर्नल ऑफ फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री में मिला रिसर्च पेपर को स्थान इन्दौर। शहर की एक छात्रा ने कॉलेज की लैब में अनार से शैम्पू बनाकर अपना रिसर्च पेपर अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका जर्नल ऑफ फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमेस्ट्रिी में प्रकाशित करवाया है। शैम्पू को लेकर छात्रा अपनी सहयोगी छात्राओं के साथ रिसर्च कर रही थीं और आखिरकार […]
वाणिज्यिकर आयुक्त के मुताबिक बड़ी मात्रा में मिला है पटाखों का अवैध स्टॉक, आज शाम तक कर अपवंचन की जानकारी हो सकती है उजागर, अभी सभी ठिकानों पर जांच जारी इंदौर। हर बार दीपावली (Diwali) से पहले आयकर (Income Tax Department) के साथ-साथ वाणिज्यिक कर विभाग (commercial tax department) द्वारा भी कर चोरी के मामले […]
सर्वाधिक36 इंच देपालपुर में बरसा इंदौर।गत वर्ष की तुलना में इस बार अभी तक 7 फीसदी अधिक बारिश पूरे इंदौर जिले में हो चुकी है। फिलहाल 86 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई, जिसमें सबसे ज्यादा देपालपुर में लगभग 900 मिलीमीटर, यानी 36 इंच पानी गिर चुका है। इंदौर शहर में भी 834 मिमी, यानी साढ़े […]