नई दिल्ली । पेंटागन (pentagon) की एक रिपोर्ट में चीन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें बताया गया है कि चीन कैसे तेजी से अपने परमाणु हथियारों (nuclear weapons) का जखीरा बढ़ा रहा है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले करीब 12 सालों में चीन (China) के पास 1500 से ज्यादा परमाणु हथियार होंगे. बता दें कि पेंटागन अमेरिका (America) का रक्षा विभाग है, जो आंतरिक सुरक्षा के अलावा दुनिया में होने वाली तमाम हरकतों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखता है. इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि चीन ने अनुमानित रफ्तार से ज्यादा काम किया है और अभी उसके पास करीब 400 परमाणु हथियार हैं.
पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि कैसे चीन लगातार अमेरिका के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के तौर पर अमेरिका को चुनौती देना चाहता है. इसीलिए वो अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ा रहा है.
महज दो साल में दोगुने हुए हथियार
पेंटागन की इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ये हुआ है कि साल 2020 तक ये अनुमान लगाया जा रहा था कि चीन के पास 200 के करीब परमाणु हथियार हैं. जिन्हें दोगुना होने में करीब 10 साल का वक्त लग सकता है, लेकिन सिर्फ दो साल में ही चीन ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा दोगुना कर दिया. जिसे लेकर अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां चिंता में हैं. इस रफ्तार से अगर चीन बढ़ता रहा तो साल 2035 तक चीन के पास 1500 से ज्यादा परमाणु हथियार मौजूद होंगे. जिनके दम पर वो किसी भी मुल्क को धमकाने का काम कर सकता है.
अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती
अमेरिका के एक सीनियर डिफेंस ऑफिसर की तरफ से कहा गया कि पिछले कुछ सालों में जो देखने को मिला है वो काफी तेजी से होने वाला विस्तार है. उन्होंने बताया कि कैसे चीन अपनी बढ़ती सेना का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहा है. ये अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के लिए आने वाले वक्त में सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है. चीन लगातार कहता आया है कि उसके पास सिर्फ अपनी रक्षा के लिए ही परमाणु हथियार हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वो लगातार दुनिया में अपना खौफ पैदा करने के लिए हथियारों के जखीरे को बढ़ा रहा है. जिसमें समुद्र, आसमान और जमीन से मार करने वाले खतरनाक परमाणु हथियार शामिल हैं.
