भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 45,455 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 1022 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 45 हजार 455 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1105 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। मप्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंची है। यहां शनिवार को भी 1019 नये मामले सामने आए थे।

बुलेटिन के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर में 22,011 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1022 पॉजिटिव और 20,989 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 195 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44,433 से बढ़कर 45,455 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 9804, भोपाल 8370, ग्वालियर, 3389, जबलपुर 2393, मुरैना 1889, उज्जैन 1424, खरगौन 1096, बड़वानी 963, नीमच 913, सागर 868, खंडवा 762, रतलाम 681, मंदसौर 586, धार 567, विदिशा 556, राजगढ़ 530, देवास 529, भिण्ड 528, रीवा 525, बुरहानपुर 508, रायसेन 485, सीहोर 471, शिवपुरी 466, छतरपुर 440, दमोह 415, होशंगाबाद 378, बैतूल 370, दतिया 370, शाजापुर 365, टीकमगढ़ 351, श्योपुर 348, कटनी 319, सतना 313, छिंदवाड़ा 295, झाबुआ 294, अलीराजपुर 277, सिंगरौली 275, हरदा 273, नरसिंहपुर 263, सीधी 210, शहडोल 209, बालाघाट 199, पन्ना 196, गुना 142, आगरमालवा 139, अशोकनगर, 137, सिवनी 120, अनूपपुर 117, निवाड़ी 71, उमरिया 73, डिंडौरी 101 और मंडला 92 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में रविवार को कोरोना से 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल, जबलपुर, धार, राजगढ़, भिण्ड, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, बालाघाट और आगरमालवा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1094 से बढ़कर 1105 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 342, भोपाल 239, उज्जैन 76, बुरहानपुर 25, खंडवा 20, जबलपुर 51, खरगौन 23, ग्वालियर 22, धार 11, मंदसौर 12, नीमच 11, सागर 38, देवास 14, रायसेन 12, होशंगाबाद 12, सतना 12, आगरमालवा 05, झाबुआ 04, अशोकनगर 04, शाजापुर 06, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 16, उमरिया 02, रतलाम 15, बड़वानी 10. मुरैना 11, राजगढ़ 12, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 09, रीवा 08, गुना 07, हरदा 06, कटनी 06, सीधी 01, शिवपुरी 04, अलीराजपुर 02, भिंड 03, बैतूल 06, नरसिंहपुर 02, सिवनी 04, सिंगरौली 06, छतरपुर 09, विदिशा 09, दमोह 09 बालाघाट 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 34,038 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 10,312 हैं।

Share:

Next Post

दिल्ली में बदमाशों का आतंक, महिलाओं-बच्चों को पीटा, वाहनों में तोड़फोड़-फायरिंग

Mon Aug 17 , 2020
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के थाना काश्मीरी गेट के मोरी गेट कूचा मोहतर खां में देर रात को करीब दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। उन्होंने कार, ऑटो, बाइक और स्कूटी में जमकर तोड़फोड़ की। यहां तक कि बदमाशों ने कई घरों में घुसकर बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की। तोड़फोड़ भी […]