इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सब्जी मंडियों में पॉलिथिन रोकने का उपयोग रोकने के लिए अफसर गा रहे हैं फिल्मी गीत

इंदौर। अमानक पोलिथिन थैलियों का उपयोग रोकने के लिए नगर निगम ने स्पाट फाइन करने के बजाए नया तरीका निकाला है, जिसके तहत एनजीओ और अफसरों की टीम शहर की सभी सब्जीमंडियों के साथ-साथ बाजारों में पहुंचकर पहले फिल्मी गीत गाती है और उसके बाद अमानक पोलिथिन थैलियों का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी जाती है। राजमोहल्ला, नंदलालपुरा, राजकुमार मील, पाटनीपुरा और कई अन्य स्थानों की सब्जीमंडियों में निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ कई एनजीओ की टीमें पहुंचती है और वे अपने साथ लाए हुए संसाधनों की मदद से वहां फिल्मी गीत का कार्यक्रम शुरू कर देती है।


इसके बाद वहां कई लोगों को भीड़ जमा हो जाती है तो फिर निगम के अफसर वहां आकर लोगों को पोलिथिन के बारे में समझाइश देते हैं और खरीदी के लिए घरों से थैला अथवा झोला लाने की अपील करते हैं, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके। अमानक पोलिथिन थैलियों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी उन्हें जाग्रत किया जाता है। एनजीओ टीम के श्री जगताप के मुताबिक यह प्रयोग कई मंडियों के साथ-साथ प्रमुख बाजारों में भी किया जा रहा है और इसका अच्छा प्रतिफल भी देखने को मिल रहा है।

Share:

Next Post

BHIM App में कैसे सेट कर सकते हैं UPI Lite? बिना PIN के भी हो सकता है पेमेंट

Wed Sep 28 , 2022
नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2016 में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की शुरुआत की थी. हाल ही में संगठन ने कम मूल्य के लेनदेन को सुरक्षित और तेज बनाने के लिए यूपीआई लाइट की शुरुआत की है. यह एक ऑन-डिवाइस वॉलेट सुविधा है. इससे यूजर्स यूपीआई पिन का उपयोग किए बिना […]