व्‍यापार

BHIM App में कैसे सेट कर सकते हैं UPI Lite? बिना PIN के भी हो सकता है पेमेंट

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2016 में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की शुरुआत की थी. हाल ही में संगठन ने कम मूल्य के लेनदेन को सुरक्षित और तेज बनाने के लिए यूपीआई लाइट की शुरुआत की है. यह एक ऑन-डिवाइस वॉलेट सुविधा है. इससे यूजर्स यूपीआई पिन का उपयोग किए बिना रियल टाइम में कम कीमत का लेनदेन कर सकते हैं. हालांकि, रेगुलर यूपीआई पेमेंट करते वक्त पिन की जरूरत अब भी होगी.

फिलहाल, यूपीआई लाइट भीम ऐप समेत सिर्फ आठ बैंकों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिसमें केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक और इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. UPI लाइट का उपयोग करना काफी आसान है. यहां आपको भीम ऐप पर यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.


BHIM ऐप में UPI लाइट कैसे सेट करें?

  1. अपने एंड्रॉइड फोन या आईफोन पर भीम ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
  2. ऐप में लॉग इन करें और UPI लेनदेन के लिए एक बैंक अकाउंट ऐड करें.
  3. नीचे स्क्रॉल करें और UPI लाइट बैनर पर टैप करें.
  4. अब एनेबल नाओ बटन पर टैप करें.
  5. सभी जानकारी पढ़ें और फिर एनबल नाओ बटन पर टैप करें.
  6. अब, आपको अपने UPI लाइट ई-वॉलेट में 2,000 रुपये जोड़ने के लिए कहा जाएगा.
  7. उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिससे आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं.
  8. UPI लाइट इनेबल बटन पर टैप करें.
  9. अपना यूपीआई पिन दर्ज करें. एक बार पैसा ट्रांसफर हो जाने के बाद, आपका UPI लाइट ई-वॉलेट एक्टिव हो जाएगा.

कैसे अलग है यूपीआई लाइट?
ऐसे कई कारण हैं, जो यूपीआई लाइट को रेगुलर यूपीआई लेनदेन से अलग बनाते हैं. सबसे पहले, UPI लेनदेन की अपर लिमिट दो लाख रुपये है जबकि UPI लाइट लेनदेन की लिमिट 200 रुपये है. UPI लेनदेन सीधे आपके बैंक खातों से जुड़े होते हैं, जबकि UPI लाइट लेनदेन ई-वॉलेट पर बेस्ट है. इसलिए यूपीआई लाइट यूजर अने वॉलेट में सिर्फ 2,000 रुपये ही रख सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई का इस्तेमाल 100 से ज्यादा बैंक के ग्राहक कर सकते हैं. दूसरी ओर यूपीआई लाइट का इस्तेमाल सिर्फ 8 बैंकों तक ही सीमित है. साथ ही UPI का उपयोग पैसे भेजने और प्राप्त करने दोनों के लिए किया जा सकता है. दूसरी ओर, UPI लाइट का उपयोग केवल पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है.

Share:

Next Post

RSS HQ की सुरक्षा बढ़ाई, इन खास प्रत‍िष्‍ठानों पर भी पहरा कड़ा, जानें खास वजह

Wed Sep 28 , 2022
नागपुर: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टेरर फंडिंग में संल‍िप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके साथ सभी सहयोगी 8 संगठनों पर पांच साल के ल‍िए प्रत‍िबंध लगा द‍िया है. गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम भी क‍िए गए हैं. खासकर उन राज्‍यों में ज्‍यादा कड़े सुरक्षा […]