बड़ी खबर व्‍यापार

ऑयल इंडिया को पहली तिमाही में हुआ 248.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआाईएल) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) की तिमाही में 248.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 624.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। ज्ञात हो कि कंपनी के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब उसे तिमाही के दौरान घाटा हुआ है।

ऑयल इंडिया के निदेशक (वित्त) हरीश माधव ने कहा कि ऑयल इंडिया के इतिहास में ये दूसरा तिमाही घाटा है। इससे पहले 2018-19 में कंपनी को तिमाही घाटा हुआ था। उन्होंने कहा कि इसकी मुख्य वजह अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट है। इस दौरान कंपनी को प्रत्येक बैरल तेल के उत्पादन पर 30.43 डॉलर की कीमत की प्राप्ति हुई। वहीं, एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को प्रत्येक बैरल उत्पादन पर 66.33 डॉलर प्राप्त हुए थे।

माधव ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट पहली तिमाही में घाटे की मुख्य वजह है। उन्‍होंने कहा कि हमारी उत्पादन लागत 32-33 डॉलर प्रति बैरल बैठती है। ऑयल इंडिया ने अप्रैल-जून की तिमाही में 7.5 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का कच्चे तेल का उत्पादन 8.1 लाख टन रहा था। इसी तरह कंपनी का प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी मामूली घटकर 68 करोड़ घनमीटर रह गया, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 71 करोड़ घनमीटर रहा था।

उन्‍होंने कहा कि पहली तिमाही में प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर प्राप्ति घटकर 2.39 डॉलर प्रति इकाई या एमएमबीटीयू रह गई है, जो पहले 3.23 डॉलर प्रति इकाई रही थी। ऑयल इंडिया की गैस के उत्पादन की लागत 2.3 डॉलर प्रति इकाई रहा। माधव ने कहा कि गैस के उत्पादन पर प्राप्ति ठीक रही, लेकिन तेल के उत्पादन पर प्राप्ति घटने की वजह से कंपनी को घाटा हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रविवार का राशिफल

Sun Aug 23 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.45, ऋतु – वर्षा भाद्रपद शुक्ल पक्ष पंचमी, रविवार, 23 अगस्त 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]