बड़ी खबर

‘Omicron’ वैरिएंट ने दे दी Corona Infection को रफ्तार, एक ही दिन में बढ़ गए 44 फीसदी तक मरीज

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ने अब देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से 781 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 238 ओमिक्रॉन मरीजों के साथ दिल्ली एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई है जबकि 167 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है।

वहीं 73 मामलों के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 86 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर 0.79 फीसदी है जबकि पिछले 45 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.68 फीसदी है। वहीं भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 77,002 पर है।

ओमिक्रॉन के चलते कोरोना के दैनिक मामलों में 44 फीसदी की वृद्धि
वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट से हो रहे संक्रमण के कारण कोरोना मरीजों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार के आंकड़े(6358) की तुलना में 44 फीसदी अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 302 लोगों की मौत भी हुई। देश में कुल मृतकों की संख्या 4,80,592 हो गई, जबकि अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,48,08,886 हो गई।


बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं।

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में कोरोना विस्फोट
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत अन्य देशों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि हालात पिछली लहर जैसी होने वाली है। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,29,471 मामले सामने आए हैं वहीं अमेरिका में साप्ताहिक संक्रमण में 57.7 फीसदी की वृद्धि देखी जा रही है। अमेरिका में 76 फीसदी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा रहे हैं। फ्रांस में दैनिक 1,00,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Share:

Next Post

रिश्वत के मामले में ट्रैप हुए पूर्व सरपंच और सचिव गिरफ्तार, जेल पहुंचाया

Wed Dec 29 , 2021
चार लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, एक लाख लेते हुए पकड़ाए थे इंदौर। बीते सालों लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रैप हुए पूर्व सरपंच और सचिव (Sarpanch and Secretary) को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्यालय बुलाया और वहीं गिरफ्तारी लेकर कोर्ट (court with arrest) में पेश […]