img-fluid

डीएम के आदेश पर प्रशासनिक टीम ने खाद की दुकानों का किया निरीक्षण

September 11, 2020

मंगलौर । पिछले दिनों किसानों को खाद मिलने में हो रही परेशानी को देखते हुए खाद की निजी दुकानों को संचालित करने वाले दुकानदारों को विभाग द्वारा मशीनें आवंटित की गई थी। ताकि पूरा मामला ऑनलाइन रह सके। इसी मामले की जांच के लिए प्रशासनिक टीम ने मंगलौर पहुंचकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कई दुकानों पर मशीनें खराब पाई गईं। पिछले दिनों किसानों को खाद मिलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद विभाग ने निजी दुकानदारों को मशीनें आवंटित की थी कि जो भी खाद बेचा जाएगा। उसका लेखा-जोखा इन मशीनों में ऑनलाइन रिकॉर्ड किया जाएगा। जिला स्तर से उठाए गए इस कदम से किसानों को काफी राहत मिली थी। जिससे खाद की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगा था। जिलाधिकारी सी रविशंकर के पास उसके बाद भी कुछ शिकायतें इस प्रकार की पहुंची थी कि मशीनों के उपरांत भी स्टॉक का मिलान सही नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद उनके द्वारा कलक्ट्रेट में तैनात स्मिता परमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा उन्हें जांच के लिए भेजा गया। गुरुवार को उनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर जांच की गई।

कई दुकानों पर मशीनें खराब पाई गईं जिसके चलते दुकानदारों ने मैनुअल बिल काटे। इस संबंध में जांच अधिकारी का कहना था कि काफी हद तक सुधार तो पाया गया है, लेकिन फिर भी कुछ हद तक शिकायतें भी जायज हैं जिन दुकानदारों की मशीनें खराब पाई गई हैं। वहां पर मैनुअल बिल काटे गए हैं। उन अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया गया है पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

Share:

  • पीसीबी साथ काम करने का अवसर देता है तो निश्चित रूप से इस पर विचार करूंगा : शोएब अख्तर

    Fri Sep 11 , 2020
    नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) उन्हें अपने साथ काम करने का अवसर देता है तो वह “निश्चित रूप से” इस पर विचार करेंगे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पीसीबी के साथ देश में क्रिकेट के बेहतरीन सेट-अप के लिए किसी बडे़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved