देश

1 जुलाई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा पर court ने कहा फिर सोचे सरकार

देहरादून. आगामी 1 जुलाई से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को स्थानीय लोगों के लिए आंशिक रूप से शुरू करने का फैसला ​उत्तराखंड सरकार ने लिया है. हालांकि तीन दिन पहले हाईकोर्ट ने इसे वापस लिये जाने की बात कही थी. उत्तराखंड हाईकोर्ट (High Court) ने कोविड 19 महामारी के दौरान इस यात्रा पर अंदेशा ज़ाहिर करते हुए कहा था, चूंकि जम्मू व कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को भी रद्द किया गया है, इसलिए राज्य की तीरथ सिंह रावत सरकार को भी या तो चारधाम यात्रा को रद्द करना चाहिए या स्थगित. दूसरी तरफ उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के प्रवक्ता ने शर्तों और गाइडलाइनों के साथ चारधाम यात्रा को शुरू करने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ तीन ज़िलों के लोगों के लिए ही यात्रा शुरू की जा रही है और गाइडलाइन्स तय की जा रही हैं.


राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने शनिवार को कहा कि जल्द ही चार धाम यात्रा के बारे में तीन ज़िलों के लिए विस्तृत गाइडलाइन (guideline) जारी की जाएगी. एएनआई के मुताबिक उनियाल ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि प्रोटोकॉल का पालन हो. इससे एक दिन पहले उनियाल ने बताया था कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तराकाशी ज़िलों के स्थानीय लोगों के लिए 1 जुलाई से खोला जाएगा. कोविड संबंधी निगेटिव रिपोर्ट (negative report) उन सभी भक्तों के लिए अनिवार्य होगी, जो तीर्थस्थलों के मंदिरों में प्रवेश करना चाहेंगे. उनियाल ने यह भी कहा कि एक पूरी गाइडलाइन का पालन इस दौरान करना होगा. साथ ही, एक वरिष्ठ अधिकारी हर धाम मंदिर और ज़िला प्रशासन के बीच समन्वय के लिए पदस्थ रहेगा. इसके पहले हाई कोर्ट ने इस यात्रा को शुरू करने के बारे में चिंता ज़ाहिर की.

हाईकोर्ट ने क्या कहा?
“जबकि हमें ये पता चल चुका है कि भीड़ जमा होने से कोविड-19 (COVID-19) महामारी तेज़ी से फैलती है इसलिए यह अदालत अपने इस विचार पर कायम है कि कोविड-19 की आपदा को दोबारा आमंत्रित करने का कोई कदम न उठाया जाए. राज्य सरकार द्वारा चारधाम यात्रा शुरू किए जाने से यही होगा कि तीर्थस्थलों पर भारी तादाद में लोगों के जुटने के मौके बनेंगे. इसलिए कोर्ट निर्देश देता है कि राज्य सरकार 1 जुलाई से यह यात्रा शुरू करने के अपने फैसले पर फिर सोचे.”

गौरतलब है कि बुधवार को कोविड-19 महामारी से जुड़ी कई याचिकाओं की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने ये निर्देश दिए. बता दें कि बीते 20 जून को उनियाल (Uniyal) ने राज्य सरकार के निर्णय के बारे में बताया था और इससे पहले 29 अप्रैल को संक्रमण के मद्देनज़र राज्य में चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया था.

Share:

Next Post

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है Ola Electric Scooter, जानें फीचर्स

Sat Jun 26 , 2021
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Ola जल्द ही भारत में अपना हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। दरअसल इस बारे में कंपनी के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ, भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया हैंडल पर संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्विटर यूजर्स से कुछ ऐसा पूछ लिया है जिसके बाद Ola Electric Scooter की […]