विदेश

अमेरिका में हर पांच में से एक कैदी कोरोना से संक्रमित, 17 हजार से अधिक कैदी गंवा चुके जान

दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की चपेट में आने वाले संक्रमित लोगों का वैश्विक आंकड़ा साढ़े सात करोड़ के पार पहुंच गया है। दुनिया भर में कोरोना से 7.55 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 16.73 करोड़ से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप अमेरिका में है। अमेरिका में हर पांच में से एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो दर सामान्य आबादी की तुलना में चार गुना अधिक है। अमेरिका की जेलों में कोरोना का प्रकोप इस कदर है कि अब तक 17 हजार से अधिक कैदी अपनी जान गंवा चुके हैं और 2,75,000 से अधिक कैदी कोरोना के शिकार हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, कुछ राज्यों में आधे से अधिक कैदी संक्रमित हो गए हैं।

महामारी के फैले हुए 10 महीने हो चुके हैं और अब अमेरिका में लंबे समय से प्रतीक्षित कोविड-19 टीके लगने शुरू हो गए हैं। अमेरिकी जेलों में 2,75,000  से अधिक कैदी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 1,700 से अधिक की मृत्यु हो गई है और जेलों में वायरस के प्रसार के कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है।इस सप्ताह जेलों में संक्रमण के नए मामले अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। न्यूयॉर्क के राइकर्स द्वीप जेल परिसर के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी होमर वेंटर्स ने कहा कि यह संख्या वास्तविक संख्या से बहुत कम है। वेंटर्स ने अदालत के आदेश पर कोविड-19 की स्थिति जानने के लिए देश भर में एक दर्जन से अधिक जेलों का निरीक्षण किया है।

उन्होंने कहा कि मैं अभी भी जेलों में जाता हूं, जहां, काफी कैदी बीमार हो रहे हैं। वहां न तो न उनकी सही ढंग से जांच होती है, बल्कि उन्हें देखभाल सुविधाएं भी नहीं मिलती है। इसलिए वे ज्यादा बीमार हो जाते हैं। बता दें कि विश्व में कोरोना वायरस के कहर से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस समय वह महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस से 17,669,508 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से 318,582 लोगों की मौत हो चुकी है।  अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 

Share:

Next Post

चीन को झटका, अमेरिका ने शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया

Sat Dec 19 , 2020
वॉशिंगटन। अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ब्लैकलिस्ट (काली सूची) कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (एसएमआईसी) की आधुनिक अमेरिकी प्रौद्योगिकी तक पहुंच सीमित हो जाएगी।विश्व बैंक ने जारी की कारोबार सुगमता की संशोधित रैंकिंग, चीन का स्थान 7 अंक नीचे खिसका अमेरिका […]