आचंलिक

दीपावली पर्व को लेकर यातायात पुलिस ने तैयार किया वन-वे प्लान… सज गए बाजार आज से बाजार में रहेगी दीपोत्सव की धूम

  • लोगो को आने जाने व खरीददारी में परेशानी नहीं होगी

सीहोर। पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरूआत आज धनतेरस के साथ शुरू हो जाएगी। जिसके लिऐ सर्राफा, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स सामान, मोबाइल और दो पहिया, चार पहिया, लोडिंग वाहनो के साथ ही ट्रेक्टरो की बिक्री धनतेरस के शुभ मुहूर्त में होगी। देर रात तक मु य मार्ग, बड़ा बाजार, सर्राफा बाजार, गांधी मार्ग, पान चौराहा, नमक चौराहा, कोतवाली चौराहा, लीसा टाकीज चौराहा की दुकानों पर लोग खरीददारी करते दिखाई देंगे। धनतेरस पर जिलेभर में करोड़ो रूपये का व्यवसाय होने का अनुमान है और व्यापारियों में उत्साह देखा जा रहा है। मंदिरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों पर दीप पर्व पर लोगो ने लुभावनी रोशनी की जिससे शहर जगमगा उठा। शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर पर भी धनतेरस की वजह से सैकड़ों लोग दर्शन करने पहुंचे यहां भी आकर्षक विद्युत सजावट की गई है।


आज से बाजार में होने वाली यातायात अव्यवस्था व खरीददारी में आमजन को होने वाली समस्या से निपटने के लिए एसपी के निर्देश पर पहली बार यातायात पुलिस ने तीन दिवसीय वन-वे प्लान तैयार किया है, जिससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी, वहीं पांच प्रमुख स्थानों पार्किंग व्यवस्था रहेगी, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। हर दुकान तक व्यक्ति पहुंच सके इसका प्लान तैयार किया गया है, जो आज धनतेरस से लागू होगा। वहीं फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के लिए कार्रवाई से बचने व बाजार की व्यवस्था बनाए रखने के लिए चूना लाइन के अंदर दुकान लगाने व व्यापारियों को दुकानों के अंदर लगाने की समझाइश दी गई। सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि एसपी मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में ट्राफिक प्लान तैयार किया है। पुलिस व आमजन के सहयोग से हर छोटा-बड़ा व्यापारी उत्साह के साथ त्योहारी सीजन में खरीददारी व दुकानदारी कर सके इसके लिए प्लान तैयार किया गया है। पहली बार तीन दिवसीय वने प्लान तैयार किया है, वहीं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पाइंट बनाकर यातायात व्यवस्था बनाई जाएगी। शहर में प्रवेश कर यातायात करने वाले चार व दो पहिया वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए बाल विहार, पुराना अस्पताल व जेल परिसर, कोतवाली परिसर, एमपीईबी चौराहा, मनकामेश्वर मंदिर के बगल में नपा टंकी के पास, जगदीश मंदिर के पास पार्किग व्यवस्था की जाएगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए बेरीकेट्स लगाने के साथ ही लुनिया चौराहा, मोतीबाबा मंदिर, शुगरफैक्ट्री चौराहा, तहसील चौराहा, भोपाली फाटक, डिपो, बाल विहार, अस्पताल चौराहा, नमक चौरहा, सब्जी मंडी, गंगा आश्रम, सैकड़ाखेड़ी जोड़, बस स्टैंड, लाल मस्जिद, चकला चौराहा, आनंद डेयरी, कोतवाली चौराहा, बंद्री महल चौराहा, मस्जिद, सराय, लोहार गली, पान चौराहा, एमपीइबी चौराहा, आराकस मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड, गंज आदि स्थानों का यातायात व्यवस्था के लिए पाइंट निर्धारित किए गए हैं। जहां एक-एक जवान तैनात रहेगा, जो बाजार में जाने वाले वाहन चालकों को दिशा निर्देश देंगे।

Share:

Next Post

मिष्ठानों की दुकानों पर जांच पड़ताल करने पहुंचे एसडीएम, मचा हड़कंप, लिए सैंपल

Sat Oct 22 , 2022
दीपावली प्रदूषित मिठाई की बिक्री रोकने के लिए की जांच सिरोंज। दीपावली के त्यौहार पर दूषित खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने एवं मिलावटी मावा से किसी भी तरह की मिठाई का उपयोग मिठाई ना हो सके इसके लिए दुकानों की जांच पड़ताल करने के लिए एसडीएम प्रवीण प्रजापति ,अतिरिक्त तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह, […]